नकुल मेहता के दादा मनमोहन राज लोढ़ा का निधन, अभिनेता ने शोक व्यक्त किया
क्या है खबर?
'बड़े अच्छे लगते हैं 2' फेम नकुल मेहता के दादा मनमोहन राज लोढ़ा का शनिवार सुबह 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
इस दुखद खबर को साझा करते हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने दिवंगत दादा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने बताया कि वह अपने दादा के निधन की खबर से दुखी नहीं हैं, क्योंकि वह एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अपना जीवन पूरी तरह से जिया था।
नकुल
नहीं रहे नकुल का दादा
नकुल ने अपने दादा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा किया।
अभिनेता ने बताया कि हिंदू धर्म होने के बावजूद उनके दादा कुरान और बाइबिल पढ़ते थे।
नकुल के इस पोस्ट पर उनके दोस्त अर्जुन बिजलानी, शुभावी चोकसी, रुसला मुमताज और अन्य ने उनके दादा के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
बता दें, नकुल ने अपने अभिनय की शुरुआत 2012 में 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' के साथ की थी।