
करीना कपूर की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर' को मिली रिलीज तारीख, नया पोस्टर जारी
क्या है खबर?
करीना कपूर को आखिरी बार तब्बू और कृति सैनन के साथ फिल्म 'क्रू' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने खूब नोट छापे।
इससे पहले करीना फिल्म 'जाने जान' में नजर आई थीं। आने वाले दिनों में करीना एक और मिस्ट्री फिल्म 'द बकिंघम मर्डर' में दिखाई देंगी, जिसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है।
अब 'द बकिंघम मर्डर' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।
पोस्टर
13 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
'द बकिंघम मर्डर' 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म से करीना की नई झलक सामने आ गई है।
'द बकिंघम मर्डर्स' एक जासूस मां जसमीत भामरा की कहानी है, जो इंग्लैंड के एक छोटे शहर में 10 वर्षीय बच्चे की हत्या की जांच करती है।
इस फिल्म में करीना एक दमदार पुलिसकर्मी की भूमिका में दिखेंगी। फिल्म का निर्माण करीना ने एकता कपूर के साथ मिलकर किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
We’re thrilled to announce that #TheBuckinghamMurders is coming to theatres on 13th September 2024.
— BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) July 1, 2024
Directed by @mehtahansal and starring #KareenaKapoorKhan@EktaaRKapoor #ShobhaKapoor @MahanaFilms @tipsofficial pic.twitter.com/tdkxmC1Xjy