
कपिल शर्मा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, कनाडा में कैफे पर गोलीबारी से जुड़ा है मामला
क्या है खबर?
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे 'कैप्स कैफे' में गोलीबारी की गई, जिससे हड़कंप मच गया है। गुरुवार को कैफे पर कई राउंड गोलीबारी की गई। गोलीबारी की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लाडी ने ली। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस और एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। गोलीबारी के बाद 11 जुलाई को मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए कपिल के घर पहुंची है। ओशिवारा पुलिस स्टेशन की टीम कपिल की अंधेरी लोखंडवाला बिल्डिंग DLH एंक्लेव पहुंची और इलाके का मुआयना किया।
रिपोर्ट
पूछताछ कर रही मुंबई पुलिस
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, कपिल को मुंबई में किसी तरह की धमकी मिली है या नहीं, इस बारे में पुलिस ने अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। सोसाइटी की निजी सुरक्षा एजेंसी से बातचीत की जा रही है। बता दें कि इस बिल्डिंग में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े दर्जनों लोग रहते है। हाल ही में कपिल के 'कैप्स कैफे' पर गोलीबारी के बाद टीम ने बयान जारी किया था।
गोलीबारी
7 जलाई को किया था कैफे का उद्घाटन
कपिल ने 7 जुलाई को पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सर्रे में अपने कैफे 'कैप्स कैफे' का उद्घाटन किया था। उनके इस आलीशान कैफे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, लेकिन गोलीबारी की घटना ने सभी को चौंका दिया है। पिछले साल कनाडा के वैंकूवर में पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर रात को गोलीबारी हुई थी। लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।