Page Loader
कपिल शर्मा के 'कैप्स कैफे' पर गोलीबारी के बाद टीम ने जारी किया पहला बयान 
कैफे पर गोलीबारी के बाद कपिल शर्मा ने जारी किया बयान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kapilsharma)

कपिल शर्मा के 'कैप्स कैफे' पर गोलीबारी के बाद टीम ने जारी किया पहला बयान 

Jul 11, 2025
09:50 am

क्या है खबर?

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 7 जुलाई को पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सर्रे में अपने कैफे 'कैप्स कैफे' का उद्घाटन किया था, लेकिन गुरुवार को कॉमेडियन के कैफे पर कई राउंड गोलीबारी की गई। गोलीबारी की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है। हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अब इस पूरे मामले पर कपिल के कैफे 'कैप्स कैफ' ने पहला बयान जारी किया है।

बयान

कैप्स कैफे ने बयान में क्या कहा? 

कैप्स कैफे ने लिखा, 'हमने कप्स कैफे की शुरुआत इस उम्मीद के साथ की थी कि यह जगह कॉफी और दोस्ताना बातचीत के जरिए गर्मजोशी, समुदाय और खुशी लाएगी। इस सपने के साथ हिंसा का टकराव दिल दहला देने वाला है। हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मान रहे हैं। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। आपके प्यार भरे शब्द, प्रार्थनाएं और संदेश अधिक मायने रखती हैं। यह कैफे आपके विश्वास के कारण अस्तित्व में है।'

गोलीबारी

हम जल्द मिलेंगे- कैप्स कैफ

उन्होंने अपने बयान में आगे लिखा, 'आइए, हिंसा के खिलाफ डटकर खड़े हों और सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे एक ऐसी जगह बनी रहे, जहां सबका स्वागत गर्मजोशी से हो और लोग एकजुट हों। हम जल्द ही मिलेंगे।' बता दें कि कबीर 2 साल की मेहनत के बाद कपिल ने पत्नी गिन्नी के साथ मिलकर कनाडा में बिजनेस शुरू किया था। उनके इस आलीशान कैफे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

ट्विटर पोस्ट

देखें वीडियो