
अश्लील फिल्म मामला: राज कुंद्रा समेत तीन के खिलाफ 1,467 पन्नों की चार्जशीट दायर
क्या है खबर?
कारोबारी और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म मामले में कोई राहत मिलती नहीं दिख रही हैं।
वह 19 जुलाई से अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप के जरिए प्रसारित करने के आरोप में जेल में बंद हैं और अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 1,467 पन्नों की चार्जशीट दायर कर दी है।
इसमें कुंद्रा के साथी रेयान थोर्प के अलावा दो अन्य आरोपियों का नाम भी शामिल है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
बयान
राज कुंद्रा ने उठाया फिल्मी दुनिया में संघर्ष कर रहीं लड़कियों का फायदा
राज कुंद्रा व उनके साथी रेयान थोर्प के खिलाफ 1,467 पेज की चार्जशीट दायर की। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि राज कुंद्रा ने फिल्म लाइन में संघर्ष कर रहीं लड़कियों की आर्थिक मजबूरियों का फायदा उठाया और उन्हें अश्लील फिल्में करने का लालच दिया।
पॉर्न फिल्मों को बाद में सब्सक्रिप्शन के जरिए अलग-अलग वेबसाइट व OTT पर दिखाया गया और इसके जरिए राज कुंद्रा व अन्य आरोपियों ने मोटी कमाई की।
डाटा
चार्जशीट में दूसरे आरोपियों के नाम
चार्जशीट में दो और वांटेड अपराधियों के नाम शामिल हैं। पहला नाम यश ठाकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव का है, जो रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगापुर में रह रहा है और दूसरा नाम राज कुंद्रा के बहनोई का प्रदीप बख्शी का है, जो अभी लंदन में है।
आरोप
राज कुंद्रा पर सबूत मिटाने का आरोप
राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच ने व्हाट्सऐप चैट, ई-मेल व कुछ अन्य टेक्निकल ऐविडेंस जमा किए हैं, वहीं, क्राइम ब्रांच ने आरोप लगाया है कि कुंद्रा और उनके सहयोगी थोर्प ने अपने मोबाइल फोन और लैपटॉप से व्हाट्सऐप चैट और ई-मेल को भी नष्ट कर दिया, जो मामले से संबंधित महत्वपूर्ण सबूत थे।
गिरफ्तारी से पहले और बाद में भी क्राइम ब्रांच की तरफ से कुंद्रा के ऑफिस और घर में रेड डाली गई थी।
याचिका
सेशन कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है राज कुंद्रा की जमानत याचिका
इससे पहले 28 जुलाई को सेशन कोर्ट ने राज कुंद्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट अभियोजन पक्ष के इस तर्क से संतुष्ट दिखी कि रिहाई के बाद कुंद्रा केस की जांच और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।
कोर्ट में पुलिस ने कहा था कि राज कुंद्रा पावरफुल हैं। वह केस में मुख्य आरोपी हैं। ऐसे में यदि उन्हें रिहा किया जाता है तो वह गवाहों और जांच दोनों को प्रभावित कर सकते हैं।
शिकंजा
19 जुलाई को हुई थी राज कुंद्रा की गिरफ्तारी
राज कुंद्रा पर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाया गया था। प्रारंभिक जांच में उन्हें दोषी पाए जाने के बाद पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
राज कुंद्रा अगर पोर्नोग्राफी केस में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें लंबा समय जेल में गुजारना पड़ सकता है। भारत में पोर्नोग्राफी को लेकर कानून काफी सख्त है। पोर्नोग्राफी में IT एक्ट के साथ ही IPC की कई धाराओं के तहत मामला बनता है।