जावेद अख्तर की शिकायत ने बढ़ाई कंगना रनौत की मुश्किलें, अदालत ने दिए जांच के आदेश
बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत हर दूसरे दिन किसी नए विवाद में फंसी नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों उन्हीं से जुड़े विवादों को लेकर चर्चा चल रही है। कुछ समय पहले ही दिग्गज लेखक और गीतकार ने भी उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था जिसकी वजह से अब मुंबई पुलिस भी कंगना पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। दरअसल, आज मुंबई की एक अदालत ने पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
जानिए क्या था मामला
बीते 3 नवंबर को जावेद अख्तर ने अंधेरी मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट की अदालत में मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने अभिनेत्री पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक इंटरव्यू में उन पर झूठे आरोप लगाते हुए छवि खराब करने की कोशिश की है। उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के आरोप में IPC की धारा 499 और 500 के तहत कंगना के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
16 जनवरी तक जमा करनी होगी जांच रिपोर्ट
आज मामले की सुनवाई के दौरान जावेद अख्तर भी अदालत में मौजूद रहे। गीतकार के वकील निरंजन मुनदरगी ने कंगना की उस इंटरव्यू की एक क्लिप भी पेश की जिसमें वह अख्तर के खिलाफ बोल रही थीं। उनके वकील का कहना है कि इस वजह से दुनियाभर में अख्तर की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। इसके बाद अदालत ने जुहू पुलिस को मामले की जांच कर 16 जनवरी तक रिपोर्ट जमा करने के आदेश दिए है।
जानिए क्या है कंगना और जावेद अख्तर के बीच विवाद
कुछ समय पहले कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था, "एक दिन जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर बुलाया और कहा कि राकेश रोशन और उनका परिवार बहुत बड़े लोग हैं। उनसे माफी मांग लो अगर तुमने ऐसा नहीं किया तो वो लोग तुम्हें जेल में डलवा देंगे। बर्बाद कर देंगे और फिर तुम्हें आत्महत्या करनी पड़ेगी।" कंगना ने कहा, "उन्हें क्यों लगता है कि अगर मैं ऋतिक रोशन ने माफी नहीं मांगूंगी तो मुझे आत्महत्या करनी होगी।"
कई विवादों में फंसी हुई हैं कंगना
कंगना इस समय कई वजहों में मुश्किलों में फंसी हुई हैं। कुछ समय पहले ही कंगना और उनकी बहन रंगोली पर कलाकारों को हिन्दू-मुसलमान में बांटने और सामाजिक द्वेष भड़काने के लिए भी समन जारी किए गए थे। जिसके लिए उन्हें 8 जनवरी को अदालत में पेश होना है। इसके अलावा किसान आंदोलन में नजर आई एक बुजुर्ग किसान महिला का अपमान करने की वजह से उन पर कई मामले दर्ज हो चुके हैं।