
जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा, लगाया छवि खराब करने का आरोप
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी के विवादों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। फिलहाल वह एक के बाद एक कानूनी झमेलों में फंसती नजर आ रही हैं।
मंगलवार को दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने स्थानीय अदालत में कंगना के खिलाफ आपराधिक शिकायत भी दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि कंगना ने अपने इंटरव्यू में उन पर झूठे आरोप लगाए थे, जिससे उनकी छवि खराब हुई है।
धारा
अख्तर की शिकायत पर कंगना पर लगी ये धाराएं
जावेद अख्तर ने शिकायत में अपनी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के आरोप में IPC की धारा 499 (मानहानि) और 500 के तहत मामला दर्ज करवाया है।
धारा 500 के तहत, अगर कोई किसी अन्य शख्स को बदनाम करने का दोषी पाया गया तो उसे कारावास में भेजा जा सकता है, जो दो साल तक हो सकता है, या उस पर जुर्माना लग सकता है, या दोनों भी लग सकता है।
अब इस याचिका पर 3 दिसंबर को सुनवाई होगी।
ट्वीट
कंगना रनौत ने इस तरह दिया शिकायत का जवाब
जावेद अख्तर की इस शिकायत की जानकारी देते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी ट्वीट किया है।
उन्होंने लिखा, 'लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर नेशनल और इंटरनेशनल टेलीविजन पर अपमानजनक टिप्पणियां करने के लिए आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई है। यह शिकायत अंधेरी के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाई गई है।'
कंगना ने इसे रीट्वीट करते हुए जवाब में लिखा, 'एक थी शेरनी... और एक भेड़ियों का झुंड।'
ट्विटर पोस्ट
देखिए कंगना और संजय राउत का ट्वीट
एक थी शेरनी ..... और एक भेड़ियों का झुंड । https://t.co/uSGd4KBmwl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 3, 2020
मामला
जानिए क्या है कंगना ने जावेद अख्तर के बीच विवाद
कुछ समय पहले कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था, "एक दिन जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर बुलाया और कहा कि राकेश रोशन और उनका परिवार बहुत बड़े लोग हैं। उनसे माफी मांग लो अगर तुमने ऐसा नहीं किया तो वो लोग तुम्हें जेल में डलवा देंगे। बर्बाद कर देंगे और फिर तुम्हारे पास आत्महत्या करनी पड़ेगी।"
कंगना ने कहा, "उन्हें क्यों लगता है कि अगर मैं ऋतिक रोशन ने माफी नहीं मांगूंगी तो मुझे आत्महत्या करनी होगी।"
समन
मुंबई पुलिस पहले ही कंगना को दो बार जारी कर चुकी है समन
इससे पहले मुंबई पुलिस दो बार कंगना के खिलाफ समन जारी कर चुकी है। पहले 21 अक्टूबर को समन जारी कर उन्हें 26 और 27 अक्टूबर को पुलिस स्टेशन बुलाया था। हालांकि, उस समय वह नहीं पहुंची, जिसके बाद कल फिर उन्हें समन जारी कर 10 नवंबर को पुलिस के समझ पेश होने के लिए कहा है।
इसमें कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली पर ट्वीट्स के जरिए कलाकारों हिन्दू-मुसलमान में बांटने और सामाजिक द्वेष भड़काने का आरोप लगा है।