कंगना रनौत ने फिर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- जावेद अख्तर ने कहा था तुम आत्महत्या करोगी
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मच गया है। कहा जा रहा है कि एक खास वर्ग के लोगों ने उन्हें इतना परेशान कर दिया था कि वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए।
वहीं कंगना रनौत का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि प्लान्ड मर्डर है।
उनका कहना है कि एक बार इंडस्ट्री के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने उन्हें भी कहा था कि तुम आत्महत्या कर लोगी।
खुलासा
रोशन परिवार से माफी न मांगने पर कही थी जावेद अख्तर ने ये बात
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंगना का कहना है, "एक दिन जावेद अख्तर ने मुझे बुलाया और कहा कि राकेश रोशन और उनका परिवार बहुत बड़े लोग हैं।"
कंगना ने आगे बताया, "उन्होंने मुझसे कहा तुम उनसे माफी मांग लो अगर तुमने ऐसा नहीं किया तो तुम कहीं की नहीं रहोगी। वो लोग तुम्हें जेल में डलवा देंगे। बर्बाद कर देंगे और फिर तुम्हारे पास आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। यह उनके शब्द थे।"
जानकारी
मुझ पर चिल्लाए थे अख्तर- कंगना
कंगना ने कहा, "उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि अगर मैं ऋतिक रोशन ने माफी नहीं मांगूंगी तो आत्महत्या कर लूंगी? उस दिन वह मुझ पर चिल्लाए थे मुझे डांटा था। मुझे उस घर में झकझोर दिया गया था।"
सवाल
क्या सुशांत भी इसी तरह की परिस्थितियों से गुजरे होंगे?- कंगना
कंगना ने कहा, "क्या लोग सुशांत को भी बुलाकर ऐसी बातें किया करते थे? क्या लोग इस तरह के विचार उनके दिमाग में डाल रहे थे? मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है लेकिन जाहिर है कि वह भी इसी तरह की किसी परिस्थिति से गुजर रहे होंगे।"
कंगना ने कहा, "सुशांत ने अपने इंटरव्यूज में कहा था कि टैलेंट और नेपोटिज्म एक जगह नहीं रह सकते क्योंकि इस वजह से टैलेंटेड लोग आगे नहीं बढ़ पाते।"
धमकी
आदित्य चोपड़ा के साथ नहीं थे सुशांत के अच्छे रिश्ते
कंगना ने कहा, "मैं इस बात को समझती हूं और इसीलिए मैं सवाल उठा रही हूं। मैं जानना चाहती हूं कि सुशांत को आत्महत्या के लिए किसने मजबूर किया।"
उन्होंने कहा कि कई लोग इंडस्ट्री में प्रोफेशनल बुलिंग करते हैं। मुझे पता है कि सुशांत और आदित्य चोपड़ा के बीच संबंध ठीक नही थे।
कंगना ने खुलासा किया, "जब मैंने फिल्म 'सुल्तान' में काम करने से मना किया था तो मुझे भी काफी धमकी दी गई थीं।"
इन्तहा
अब बहुत हुआ बर्दाश्त- कंगना
कंगना ने कहा, "आखिर क्यों इन लोगों के पास इतनी ताकत है कि यह बता सकें कि किसके साथ काम नहीं करेंगे। जब चिल्ला-चिल्लाकर इनकी बातें बताई जाती हैं तब गुटबंदी हो जाती है, इसके बाद ही सुशांत वाली परस्थिति आती है।"
उन्होंने आगे कहा, "इन सुविधासंपन्न लोगों के हाथ खून से रंगे हुए हैं। मैं इन लोगों को बेनकाब करने के लिए किसी हद तक जाऊंगी। क्योंकि अब बहुत हो चुका।"
दुखद
हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने एक फ्लैट में रहते थे। यहीं पर ही उन्होंने 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी मौत से हर कोई हैरान है।
वहीं, इस हादसे के बाद अब इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का मुद्दा भी उठने लगा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत पिछले छह महीने से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। कहा जा रहा है कि कुछ दिनों से उन्होंने अपनी दवाईयां लेना भी छोड़ दिया था।