LOADING...
रणवीर सिंह 'शक्तिमान' बन मुकेश खन्ना को देंगे टक्कर? जानिए सच्चाई
रणवीर सिंह बनने जा रहे शक्तिमान?

रणवीर सिंह 'शक्तिमान' बन मुकेश खन्ना को देंगे टक्कर? जानिए सच्चाई

Feb 18, 2024
11:12 am

क्या है खबर?

पिछले कई दिनों से यह चर्चा जोरों पर है कि अभिनेता रणवीर सिंह जल्द ही बड़े पर्दे पर 'शक्तिमान' की भूमिका में नजर आएंगे। कहा जा रहा था कि फिल्म के लिए उनका नाम तय हो गया है और वह 'डॉन 3' की शूटिंग पूरी करने के बाद 'शक्तिमान' के काम पर ही जुटने वाले है। अटकलों का दौर जारी ही था कि अब निर्माता और अभिनेता मुकेश खन्ना की इस पर प्रतिक्रिया आ गई है।

सच्चाई

रणवीर का नाम जुड़ने को मुकेश ने बताया अफवाह

दैनिक भास्कर से मुकेश ने कहा, "देखिए ये सब एक मार्केट अफवाह है। अभी इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। मेरा सोनी पिक्चर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट है और यही वजह है कि मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता। हालांकि, फिल्म का हीरो कौन होगा, जल्द ही हम इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे।" इससे पहले जब फिल्म से सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम जुड़ा था, उस वक्त भी मुकेश ने इसे अफवाह ठहराया था।

रिपोर्ट

ऐसी थी चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि रणवीर ने अगले 2 साल के लिए अपनी तारीखें बुक कर दी हैं। अब वो इन 2 साल में 'डॉन 3' और 'शक्तिमान' पर फोकस करेंगे। रणवीर ही शक्तिमान और पंडित गंगाधर विद्याधर का किरदार निभाने वाले हैं और मुकेश की जगह अब रणवीर शक्तिमान बनकर तमराज किलविश से लड़ते हुए नजर आएंगे। सुनने में आ रहा था कि वह 2025 की दूसरी तिमाही में फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

सुपरहीरो

भारत का पहला सुपरहीरो था 'शक्तिमान'

मुकेश ने 2023 में एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि बड़े पर्दे पर बनने वाली 'शक्तिमान' का बजट 200-300 करोड़ रुपये होने वाला है। सुपरहीरो फिल्म 'शक्तिमान' को 3 हिस्सों में रिलीज किया जाएगा। शक्तिमान' में मुकेश ने शक्तिमान की भूमिका निभाई थी। टीवी पर यह शो 13 सितंबर, 1997 को टेलीकास्ट हुआ और 2005 तक प्रसारित हुआ था। 'शक्तिमान' भारत का पहला सुपरहीरो था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।

आगामी फिल्में

रणवीर की आने वाली फिल्में

रणवीर इन दिनों फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, अर्जुन कपूर और करीना कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म में रणवीर एक पुलिसवाले 'संग्राम भालेराव' के दमदार किरदार में नजर आएंगे। उधर उनके खाते से फरहान अख्तर की 'डॉन 3' भी जुड़ी है। सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में अपने अंदाज और अभिनय से रणवीर दर्शकों को चौंकाने की पूरी तैयारी में हैं।

पोल

क्या आप रणवीर सिंह को बड़े पर्दे के 'शक्तिमान' के रूप में देखना चाहते हैं?