रणवीर सिंह बड़े पर्दे के 'शक्तिमान' बन मचाएंगे धमाल, बाहर आईं रिलीज समेत ये जानकारियां
अभिनेता रणवीर सिंह को पिछली बार फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था और इस फिल्म में उनके काम की तारीफ हुई थी। इसके जरिए रणवीर को काफी समय बाद एक हिट फिल्म का मुंह देखने को मिला। बहरहाल, रणवीर जहां 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में हैं, वहीं वह पर्दे पर सुपरपावर दिखाने के लिए भी उन्होंने अपनी कमर कस ली है। खबर है कि फिल्म 'शक्तिमान' में उनके नाम पर मोहर लग चुकी है।
रणवीर का नाम फिल्म के लिए तय
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि रणवीर बडे़ पर्दे पर 'शक्तिमान' बनने वाले हैं और अब निर्माता-निर्देशक ने फिल्म के लिए उनका नाम तय कर दिया है। सोनी पिक्चर्स और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म का हिस्सा बनकर रणवीर बेहद उत्साहित हैं। 2021 मलयालम सुपरहीरो 'मिन्नल मुरली' के निर्देशक बेसिल जोसेफ इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। यह फिल्म 3 भागों में रिलीज होगी।
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के अंत तक स्क्रिप्टिंग का काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद बड़े पमैाने पर फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू होगा। शूटिंग 2025 की दूसरी तिमाही में शुरू होने वाली है और 2026 में किसी त्योहार के मौके पर फिल्म को दर्शकों के बीच लाने की योजना है। यह रणवीर के करियर का बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसमें वह कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसकी शूटिंग शुरू करने से पहले वह 'डॉन 3' का काम पूरा करेंगे।
भारी-भरकम VFX और बजट से बन रही फिल्म
'शक्तिमान' भारी-भरकम VFX वाली फिल्म होगी, इसलिए इसका बजट भी ज्यादा होगा। फिल्म को 300 से 350 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया जाएगा। इसके विलेन को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। 'तमराज किलविश' का किरदार सुपरहिट मलयालम फिल्म '2018' के हीरो टॉविनो थॉमस कर सकते हैं। दूरदर्शन के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में शुमार रहा 'शक्तिमान' पर फिल्म बनाने के अधिकारों का सौदा इसके निर्माताओं में से एक मुकेश खन्ना के साथ अरसा पहले सोनी पिक्चर्स ने कर लिया था।
1997 में हुई थी 'शक्तिमान' की शुरुआत
'शक्तिमान' में मुकेश ने शक्तिमान की भूमिका निभाई थी। उनका डबल रोल था। एक में वह पत्रकार गंगाधर थे और दूसरे रोल में सुपरहीरो। मुकेश को इस धारावाहिक ने देशभर में मशहूर कर दिया था। सुपरहीरो की पहचान छुपाने के लिए वह गंगाधर बने थे, जो काफी बेवकूफियां करता रहता है। टीवी पर यह शो 13 सितंबर, 1997 को टेलीकास्ट हुआ और 2005 तक प्रसारित हुआ था। 'शक्तिमान' भारत का पहला सुपरहीरो था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।