शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का सबसे महंगा टिकट बिका, जानिए कीमत
जब से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' की घोषणा हुई है, तब से दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। तमाम विवादों में घिरने के बाद अब यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 'पठान' ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाना शुरू कर दिया है। भारत में सिनेमाघरों के लिए प्री-सेल शुक्रवार से शुरू होगी। हालांकि, बुधवार से कुछ सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई।
1,550 रुपये का है सबसे महंगा टिकट
खबर है कि मुंबई के कुछ मल्टीप्लेक्सों के टिकट पहले ही बिक चुके हैं। ज्यादातर टिकटों की कीमत 200 रुपये से 600 रुपये के बीच है। हालांकि, कुछ बड़े मल्टीप्लेक्स महंगे टिकट बेच रहे हैं। एक रिपोर्ट का दावा है कि मुंबई में 'पठान' के सबसे महंगे टिकट की कीमत 1,550 रुपये है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बुकमायशो के अनुसार, ये टिकट पहले ही बिक चुके हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी हैं।