उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर की मुलाकात कैसे हुई? मनीष मल्होत्रा ने निभाई थी खास भूमिका
90 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक उर्मिला मातोंडकर फिलहाल अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्मिला शादी के 8 साल बाद अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक लेने जा रही हैं। वह 4 महीने पहले तलाक की अर्जी दाखिल कर चुकी हैं। उर्मिला और मोहसिन ने 4 फरवरी, 2016 को शादी रचाई थी। आइए दोनों की लव स्टोरी पर एक नजर डालते हैं।
मनीष मल्होत्रा के जरिए हुई थी पहली मुलाकात
उर्मिला और मोहसिन की प्रेम कहानी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है। दोनों के उम्र में 10 साल का फासला है। जहां उर्मिला 50 साल की हो गई हैं, वहीं मोहसिन 40 साल के हैं। उर्मिला और मोहसिन की पहली मुलाकात साल 2014 में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भतीजी रिद्धि मल्होत्रा की शादी में हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और फिर धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।
उर्मिला ने पहले ठुकरा दिया था मोहसिन का प्यार
मोहसिन ने उर्मिला के सामने जब शादी का प्रस्ताव रखा तो पहले उर्मिला ने इसे स्वीकार नहीं किया, लेकिन मोहसिन ने हार नहीं मानी और लगभग एक साल बाद उर्मिला को मोहसिन के प्यार के सामने झुकना ही पड़ा। मोहसिन-उर्मिला ने 4 फरवरी, 2016 को अचानक शादी कर लोगों को चौंका दिया था। इसमें केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। खैर, अब दोनों की तलाक की खबर ने उनके प्रशंसकों को परेशान कर दिया है।