Page Loader
क्या उर्मिला मातोंडकर अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से हो रहीं अलग? इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो
उर्मिला मातोंडकर ने पति को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@urmilamatondkarofficial)

क्या उर्मिला मातोंडकर अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से हो रहीं अलग? इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो

Sep 25, 2024
10:02 am

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्मिला ने अपनी 8 साल की शादी को खत्म करने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि वह अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक लेने जा रही हैं। अभिनेत्री तलाक की अर्जी भी दाखिल कर चुकी हैं। अब तलाक की खबरों के बीच उर्मिला ने अपने पति मोहसिन को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।

रिपोर्ट

मोहसिन अभी भी कर रहे उर्मिला को फॉलो

उर्मिला इंस्टाग्राम पर केवल 150 अकाउंट को फॉलो करती हैं, लेकिन मोहसिन उनमें से एक नहीं हैं। उधर, मोहसिन अभी भी उर्मिला को फॉलो करते हैं। रिपोर्ट्स हैं कि उर्मिला ने करीब 4 महीने पहले अदालत में तलाक की अर्जी दायक की थी। हालांकि, दोनों किस वजह से अलग हो रहे हैं, इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह तलाक आपसी सहमति से नहीं हो रहा है।

उर्मिला और मोहसिन

मनीष मल्होत्रा के जरिए हुई थी दोनों की पहली मुलाकात

उर्मिला और मोहसिन ने 8 साल पहले अचानक शादी कर लोगों को चौंका दिया था। इस शादी में केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। दोनों ने 4 फरवरी, 2016 को शादी रचाई थी। दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर है। कहा जाता है कि उर्मिला और मोहसिन की पहली मुलाकात डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के जरिए हुई थी। बता दें कि मोहसिन जाने-माने कश्मीरी व्यवसायी और मॉडल हैं।