Page Loader
मोहम्मद जीशान बोले- मेरे हावी होने के डर से मेरे सीन कटवा देते हैं सितारे
मोहम्मद जीशान अय्यूब ने साधा बड़े अभिनेताओं पर निशाना, कही ये बात

मोहम्मद जीशान बोले- मेरे हावी होने के डर से मेरे सीन कटवा देते हैं सितारे

Jun 27, 2023
05:25 pm

क्या है खबर?

अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। आजकल वह वेब सीरीज 'स्कूप' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके काम की तारीफ हो रही है। जीशान अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जानते हैं। वह कई बार बॉलीवुड में होने वाले भेदभाव पर निशाना साध चुके हैं। हाल ही में अभिनेता ने बताया कि फिल्मों में बड़े अभिनेता उनसे असुरक्षित महसूस करते हैं और इस वजह से उनके सीन काट दिए जाते हैं।

खुलासा

बड़े कलाकारों को खलती है जीशान की मौजूदगी

RJ सिद्धार्थ कानन के साथ हालिया बातचीत में जीशान ने कहा, "कई बार मुझे आश्वासन दिया गया था कि फिल्म से मेरा अलग से एक पोस्टर रिलीज होगा, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ। कई बार मेरी भूमिकाएं सिर्फ इसलिए काट दी गईं क्योंकि मुझसे बड़े कलाकार मेरी मौजूदगी से असुरक्षित महसूस कर रहे थे।" उन्होंने कहा, "उन लोकप्रिय कलाकारों को लगता है कि मैं उन पर हावी हो जाऊंगा। ऐसा मेरे साथ अब भी हो ही रहा है।"

दो टूक

आगामी प्रोजेक्ट में भी खत्म कर दी जीशान की भूमिका

जीशान ने कहा, जब भी मेरा किरदार काटा जाता है, मुझे बड़ा बुरा लगता है। महसूस होता है कि जो किरदार मुझे दिए गए हैं, उनके साथ विश्वासघात किया गया है। जीशान ने बताया, उनके आगामी प्रोजेक्ट में भी उनकी भूमिका पूरी तरह से खत्म कर दी गई है। वह निर्माताओं से इस बाबत बातचीत कर रहे हैं। जब आप इसे देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा। आपको हैरानी होगी कि मैं इस प्रोजेक्ट के लिए कैसे सहमत हो गया?

सहमति

जीशान ने मिलाई अरशद की हां में हां

जीशान से पूछा गया कि अभिनेता अरशद वारसी ने भी हाल ही में असुरक्षित सितारों के बारे में बात कर कहा था कि फिल्मों में उनकी लाइनें एडिट करवा दी जाती थीं क्योंकि उन्हें लगता था कि वह लाइमलाइट चुरा लेंगे। अरशद की बात पर सहमति जताते हुए जीशान ने कहा, "मेरे साथ तो अक्सर ऐसा होता है। सीन शूट के दौरान कुछ होता है और जब अगले दिन सेट पर आता हूं तो पूरा किरदार ही बदल जाता है।"

निशाना

बॉलीवुड पर भड़ास निकाल चुके हैं जीशान

इससे पहले एक इंटरव्यू में जीशान ने कहा था, "समाज और फिल्म इंडस्ट्री में नस्लवाद फैला हुआ है, इसलिए मुझे लगभग हर फिल्म में एकदम देहाती या फिर विशेष वर्ग के किरदारों में ही दिखाया गया।" उन्होंने कहा, "अब भी निर्देशक सोचते हैं कि अरे यार, जीशान को अंग्रेजी बोलने वाला किरदार कैसे दें? दरअसल, मैं अपने ज्यादातर इंटरव्यू हिंदी में देता हूं तो उन्हें लगता है कि मुझे अंग्रेजी नहीं आती। हमारी इंडस्ट्री में कल्पना की कमी है।"

जानकारी

'नो वन किल्ड जेसिका' से जीशान ने शुरू किया था अभिनय

जीशान ने 2011 में फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' से अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'रांझणा', 'तनु वेड्स मनु', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'जन्नत 2' और 'शाहिद' समेत कई फिल्में कर चुके हैं। उनकी वेब सीरीज 'स्कूप' 2 जून को आई थी।