Page Loader
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' में संगीत देंगे एमएम कीरावनी
अजय देवगन की 'औरों में कहां दम था' में संगीत देंगे एमएम कीरावनी (तस्वीर: इंस्टा/@ajaydevgn)

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' में संगीत देंगे एमएम कीरावनी

Apr 04, 2023
03:15 pm

क्या है खबर?

30 मार्च को रिलीज हुई अजय देवगन की 'भोला' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रर्दशन कर रही हैं। इस बीच अजय की आगामी फिल्म 'औरों में कहां दम था' को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, इस फिल्म में एमएम कीरावनी जबरदस्त गाने देने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' ने 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' श्रेणी में ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है। इस गाने को कीरावनी ने ही संगीत दिया है।

एमएम कीरावनी

'औरों में कहां दम था' के लिए संगीत देने के लिए लौट रहे हैं कीरावनी

केरावनी ने कहा, "मैं 2000-2002 में हिंदी सिनेमा में बहुत सक्रिय था। भट्ट, महेश और मुकेश ने मुझे कई ऑफर दिए। मुझे उनकी फिल्मों में संगीत देने में मजा आया था। उनके कुछ गाने जैसे 'जादू है नशा है' और 'आवारापन बंजारापन' (दोनों जिस्म से) लोकप्रिय हुए थे। उसके बाद मैं तेलुगु सिनेमा में काफी व्यस्त हो गया। मैं बॉलीवुड पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सका। हालांकि, अब मैं बॉलीवुड में काम करने के लिए लौट रहा हूं।"