मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी को हुई ओरी की प्रसिद्धि से हैरानी, बोले- मुझे भी चाहिए
क्या है खबर?
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने डांस और अभिनय कौशल के दम पर बॉलीवुड में विशेष स्थान बनाया है।
मिथुन से उलट उनके बेटे महाक्षय चक्रवर्ती और नमाशी चक्रवर्ती पहचान बनाने के लिए जूझ रहे हैं। हाल ही में मिथुन के छोटे बेटे नमाशी ने कहा कि उन्हें ओरी की प्रसिद्धी देखकर अफसोस होता है।
उनका कहना है कि वह सुपरस्टार के बेटे होने के बाद पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि ओरी बिना कुछ किए ही प्रसिद्ध हैं।
मेहनत
अपनी मेहनत से नमाशी ने पाई पहली फिल्म
बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में नमाशी ने अपने विशेषाधिकारों के बारे में बताया और कहा कि वह नेपोटिज्म में बिल्कुल भी विश्वास नहीं रखते हैं।
नमाशी ने कहा कि उन्होंने मायानगरी मुंबई में ऑडिशन में सफल होने के लिए वर्षों तक संघर्ष किया है और उन्हें उनकी पहली फिल्म 'बैड बॉय' मेहनत से मिली थी।
उनका मतलब साफ था कि वह अन्य स्टार किड्स की तरह नेपोटिज्म के घेरे में नहीं आते हैं।
तस्वीरें
तस्वीरें क्यों नहीं खिंचवाते नमाशी?
इंटरव्यू में नमाशी ने बताया कि आखिर क्यों वह स्टार किड्स की तरह तस्वीरें नहीं खिंचवाते।
नमाशी ने बताया, "मैंने 1 महीने तक ऐसा करने की कोशिश की। मैं कपड़े किराए पर लेता था और पोज देता था, लेकिन इससे मुझे काम नहीं मिला। इसलिए मैंने इसे बंद करने का फैसला किया।"
इसके बाद उन्होंने बताया कि जब उनके एक दोस्त को पता लगा कि वह मिथुन के बेटे हैं तो उसने पूछा कि क्या वह ओरी को जानते हैं?
प्रसिद्धि
ओरी की प्रसिद्धि देख हैरान हुए नमाशी
नमाशी ने बताया कि उनके दोस्त के इस सवाल को सुनकर वह हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने हीरो बनने के लिए उनके द्वारा किए गए 3 साल के संघर्ष के बारे में सोचा।
नमाशी ने कहा उनके दिमाग में आया कि वह इतने बड़े स्टार के बेटे हैं, लेकिन इसके बाद भी उनसे ज्यादा लोग ओरी को जानते हैं।
उन्हें ओरी की प्रसिद्धि देख हैरानी हुई और वह भी उसकी तरह प्रसिद्ध होना चाहते हैं।
जानकारी
कौन हैं ओरी?
ओरी का पूरा नाम ओरहान अवात्रामणि है। वह एक सोशल मीडिया एक्टिवस्ट और एक ट्रेन्ड एनिमेटर हैं। वे 'बिग बॉस' में नजर आए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, ओरी रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड में काम करते हैं। वह अक्सर स्टार किड्स के साथ तस्वीरें साझा करते हैं।
डेब्यू
'बैड बॉय' की असफलता से प्रभावित हुए थे नमाशी
नमाशी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मशहूर निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म 'बैड बॉय' से की थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।
इस इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म को मिली कम स्क्रीन्स के बारे में शिकायत की और कहा कि फिल्म के संगीत का और ज्यादा प्रचार किया जाना चाहिए था।
हालांकि, नमाशी ने कहा कि फिल्म पर कोविड-19 के कारण हुई देरी का असर हुआ, लेकिन इसको मिली नकारात्मक समीक्षाओं ने उन्हें प्रभावित किया था।
जानकारी
मिथुन और योगिता बाली के बेटे हैं नमाशी
नमाशी दिग्गज अभिनेता मिथुन और योगिता बाली के बेटे हैं। मिथुन और योगिता के 4 बच्चे (महाक्षय, उष्मे चक्रवर्ती, नमाशी और दिशानी चक्रवर्ती) हैं। दिशानी को मिथुन ने गोद लिया हुआ है। नमाशी ने पिछले साल फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।