
'बैड बॉय' का नया गाना 'इंस्टा विच स्टोरी' जारी, इस दिन दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक राजकुमार संतोषी 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' की असफलता के बाद मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'बैड बॉय' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इससे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं। इसमें वह अमरीन के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे।
अब निर्माताओं ने 'बैड बॉय' का नया गाना 'इंस्टा विच स्टोरी' रिलीज कर दिया है।
फिल्म
28 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 'बैड बॉय' में जॉनी लीवर, राजपाल यादव, दर्शन जरीवाला और शाश्वत चटर्जी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं नजर आने वाले हैं।
यह फिल्म ने 28 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों को रिलीज होगी।
'बैड बॉय' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो एक मध्यवर्गीय लड़के और एक उच्च शिक्षित लड़की के बीच की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है।
हाल ही में निर्माताओं ने 'बैड बॉय' का ट्रेलर जारी किया था, जिसे प्रशंसकों द्वारा काफी प्यार मिला।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए गाना
‘BAD BOY’ TEAM LAUNCHES NEW SONG IN INDORE… Lead pair #NamashiChakraborty [son of #MithunChakraborty] and #Amrin launch the fourth song [#InstaaVichStory] in #Indore… Composed by #HimeshReshammiya and penned by #Kumaar… Song: https://t.co/ojaARXXjoK
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 19, 2023
Directed by… pic.twitter.com/j3Ci2t33nS