Page Loader
'कॉफी विद करण 8': ओरी ने किया हमशक्ल होने का दावा, शो में इनको मिला अवॉर्ड
'कॉफी विद करण 8' के आखिरी एपिसोड में ओरी ने किए कई खुलासे

'कॉफी विद करण 8': ओरी ने किया हमशक्ल होने का दावा, शो में इनको मिला अवॉर्ड

लेखन मेघा
Jan 18, 2024
11:32 am

क्या है खबर?

करण जौहर के सबसे चर्चित और लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण 8' पहले दिन से ही लोगों का मनोरंजन कर रहा था। अब इस शो का आखिरी एपिसोड भी आ चुका है, जो काफी मजेदार रहा। आखिरी एपिसोड में फिल्मी सितारों की बजाए मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने शो की शोभा बढ़ाई। इनमें कुशा कपिला, तन्मय भट, दानिश सैत, सुमुखी सुरेश और ओरी शामिल थे। आइए नजर डालते हैं आखिरी एपिसोड की खास बातों पर।

खुलासा

ओरी ने बोनी कपूर को दिया अपनी लोकप्रियता का श्रेय

ओरी ने अपनी पहली नौकरी का खुलासा करते हुए बताया कि वह अमेरिका में ड्राइवर थे। दिलचस्प बात यह है कि वह काजोल के ड्राइवर थे, जिन्होंने उनके साथ सेल्फी लेने से मना कर दिया था और अब वह अभिनेत्री की बेटी नीसा देवगन के सबसे करीबी दोस्त हैं। ओरी ने अपनी लोकप्रियता का श्रेय बोनी कपूर को दिया, जिन्होंने एक पार्टी में मीडिया के सामने उन्हें तस्वीरें खींचाने के लिए प्रेरित किया। उनका परिचय अपने बच्चों की तरह कराया।

बयान

ओरी ने खुद को कहा धोखेबाज

करण ने ओरी से पूछा कि क्या वह किसी को डेट कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, "मेरे 5 गर्लफ्रेंड हैं। मैं धोखा दे रहा हूं, मैं धोखेबाज हूं।" ओरी ने कहा कि उनके 3 हमशक्ल हैं और वे एक जैसे कपड़े पहनते हैं, लेकिन हमशक्ल बात नहीं करते। उन्होंने कहा, "मैं लंदन में था और मुझे फोन आया कि कल रात वाली तुम्हारी तस्वीर अच्छी है। मैंने इंस्टाग्राम खोला और अपने जैसा लड़का देखा और उसे साथ रख लिया।"

अवॉर्ड

इन सितारों को मिला कॉफी अवॉर्ड 

कुशा, तन्मय, दानिश और सुमुखी ने जूरी की भूमिका निभाकर 'कॉफी अवॉर्ड' की घोषणा की। इसमें रानी मुखर्जी और काजोल को बेस्ट एपिसोड का अवॉर्ड मिला तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को जूरी का स्पेशल अवॉर्ड दिया गया। सैफ अली खान और दीपिका को बेस्ट परफॉर्मेंस तो अनन्या पांडे ने बेस्ट रैपिड फायर राउंड का अवॉर्ड जीता। इसके अलावा वरुण धवन ने करण को 'करण जौहर घर-तोड़े' और 'कोमोलिका' कहने के लिए सीजन का 'बेस्ट कॉफी बर्न' अवॉर्ड जीता।

स्टार किड्स

जोया अख्तर के 3 स्टार किड्स को लॉन्च करने पर करण का बयान

करण को स्टार किड्स को लॉन्च करने का तमगा मिला है, लेकिन जोया अख्तर ने बीते साल 'द आर्चीज' से सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर को लॉन्च किया। जूरी ने करण से पूछा कि किसी और को वह करते हुए देखकर उन्हें कैसा लगा, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगा जैसे मेरा ताज छीन गया। मेरा सबसे अच्छा काम 2 स्टार किड्स को एक फिल्म में लॉन्च करना था, लेकिन जोया आगे निकल गईं।"