
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमशी अभिनेता से बने निर्देशक, किया अपनी पहली फिल्म का ऐलान
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और अभिनेता नमशी चक्रवर्ती आज यानी 4 सितंबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर उन्होंने अपने प्रशंसकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, नमशी ने अपनी पहली निर्देशित फिल्म का ऐलान कर दिया है।
इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका में भी नजर आएंगे। भले ही अभी फिल्म के शीर्षक का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म की रिलीज तारीख सामने आ गई है।
रिलीज
कब रिलीज होगी यह फिल्म?
नमशी की पहली निर्देशित फिल्म अगले साल वेलेंटाइन डे के खास मौके पर यानी 14 फरवरी, 2025 को दर्शकों के बीच आएगी।
इस फिल्म में नमशी के अलावा महाअक्षय चक्रवर्ती, दिशानी चक्रवर्ती, कौशिक दासगुप्ता, विष्णु वारियर, श्रीकांत वत्स, राहुल कनोडिया और सम्राट रतन जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की शूटिंग सितंबर के अंत में अमेरिका शुरू होने वाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
MITHUN CHAKRABORTY'S ACTOR-SON NAMASHI TURNS DIRECTOR... On his birthday today, actor #NamashiChakraborty announces his first venture as a director, to be made under his home production MYRND Movies.#Namashi will also essay the lead role in the film.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 4, 2024
The yet untitled film is… pic.twitter.com/jdn5jlK355