वाणी कपूर की 'मंडाला मर्डर्स' से जुड़ीं 'मिर्जापुर' की अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर, अनदेखा अवतार आएगा सामने
क्या है खबर?
अभिनेत्री वाणी कपूर काफी समय से वेब सीरीज 'मंडाला मर्डर्स' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसके निर्देशन की कमान गोपी पुथरन ने संभाली है।
यह सीरीज इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए वाणी OTT की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। इस सीरीज में वाणी की जोड़ी अभिनेता वैभव राज गुप्ता के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
अब 'मंडाला मर्डर्स' की स्टार कास्ट में जानी-मानी अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर शामिल हो गई हैं।
रिपोर्ट
एक एपिसोड में नजर आएंगी श्रिया
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'मंडाला मर्डर्स' में श्रिया बेहद महत्त्वपूर्ण किरदार निभाएंगी, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं।
वह सीरीज के केवल एक एपिसोड में नजर आएंगी और उनका अनदेखा अवतार सामने आएगा। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
'मंगला मर्डर्स' का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है।
इसमें वाणी, श्रिया और वैभव के साथ सुरवीन चावला और जमील खान जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
मंडाला मर्डर्स
इन वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं श्रिया
'मंडाला मर्डर्स' जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। इस वेब सीरीज का टीजर पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें वाणी का धाकड़ अवतार दिखा।
बता दें कि श्रिया अब तक 'ताजा खबर', 'द ब्रोकन न्यूज' और '13 मसूरी' जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं।
आने वाले समय में श्रिया फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' में भी अभिनय करती दिखाई देंगी।