मीका सिंह के स्वयंवर की हो गई तैयारी, देखिए शो का प्रोमो
क्या है खबर?
सिंगर मीका सिंह इन दिनों अपने स्वयंवर की तैयारी में लगे हुए हैं। शो में 44 साल के मीका अपनी पार्टनर खोजते दिखेंगे। आए दिन शो से जुड़ीं नई जानकारियां सामने आ रही हैं।
अब शो का प्रोमो भी रिलीज हो गया है, जो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच खूब चर्चा में है। प्रोमो दिलचस्प लग रहा है और वैसे भी स्वयंवर वाली थीम में दर्शकों को हमेशा से ही दिलचस्पी रही है।
आइए देखते हैं कैसा है प्रोमो।
ऐलान
स्टार भारत पर आएगा मीका का शो
शो का नाम है 'मीका दी वोटी', जो स्टार भारत पर आएगा। चैनल ने प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, 'मीका को है अपनी जीवनसाथी की तलाश। किस खुशनसीब पर आएगा मीका का दिल?'
मीका अपने डॉगी से कहते हैं, "लंदन हो, पेरिस हो या झुमरी तल्लैया। तुझे पता है, कितनी शादियां और पार्टियां होती हैं? मेरे ही गानों पर लाखों रिश्ते और करोड़ों दिल जुड़ते हैं, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा कि मेरे दिल के कनेक्शन का क्या?"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
मीका को है अपने जीवनसाथी की तलाश...
— STAR भारत (@StarBharat) March 10, 2022
किस ख़ुशनसीब पर आएगा मीका का दिल?
रजिस्टर करने के लिए, नीचे दी हुए लिंक पर क्लिक करें: https://t.co/Szex3oRDqf
8 मई 2022 - रजिस्टर करने की आख़िरी तारीख़
TCs Apply @MikaSingh pic.twitter.com/cWmdrY3YfP
इंतजार
अकेलेपन का दर्द बयां करते दिखे मीका
मीका ने कहा, "सोच रहा हूं कि एक सोनी कुड़ी लाकर उसे अपनी लाइफ पार्टनर बना लूं। क्या बोलता है?" फिर आवाज आती है, 'कोई ना जाने ये अकेलापन, कोई न समझे ये तन्हाइयां, जब वो आएगी, तब बजेगी, मेरी भी शहनाइयां।
इसके बाद मीका दूल्हे बन वरमाला पकड़े बगल में पड़ी खाली कुर्सी को निहारते हुए अपनी दुल्हनिया का इंतजार करते दिखते हैं।
मीका की वोटी (दुल्हनिया) बनने के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 8 मई, 2022 है।
स्वयंवर
नेशनल टेलीविजन पर स्वयंवर रचाने वाले चौथे सेलेब्रिटी हैं मीका
राखी सावंत ने अपने स्वयंवर में इलेश पारुंजवाला से सगाई की थी। हालांकि, कुछ वक्त बाद दोनों अलग हो गए थे।
उनके बाद रतन राजपूत का स्वयंवर हुआ। उन्होंने अभिनव शर्मा से सगाई की थी। हालांकि, एक साल बाद रिश्ता टूट गया।
फिर राहुल महाजन ने अपने स्वयंवर में डिंपी गांगुली से शादी की और वे भी अलग हो गए। मीका शो में बस सगाई करेंगे। अपनी पार्टनर की तलाश कर वह असल जिंदगी में उस रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'मीका दी वोटी' टीवी पर अब तक आए स्वयंवर शो की तरह ही होगा। इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ ही महीनों में इसका प्रीमियर होने वाला है। मीका ने अपनी दुल्हन ढूंढने के लिए निर्माताओं से 50 करोड़ रुपये वसूले हैं।
लोकप्रियता
बॉलीवुड के पॉप किंग हैं मीका सिंह
अपने बड़े भाई दलेर मेंहदी की तरह मीका ने भी गायकी को ही अपनी पेशा बनाया और पॉप संगीत की दुनिया में नाम कमाया। अपनी दमदार आवाज से मीका ने हमेशा ही अपने प्रशंसकों का दिल जीता है।
उनका पहला सुपरहिट गाना 'सावन में लग गई आग' था। फिल्म 'सिम्बा' के गाने 'आंख मारे' में मीका ने अपनी आवाज दी थी।
उनके 'आज की पार्टी मेरी तरफ से', 'ढिंका चिका', 'गणपत' और 'मौजा ही मौजा' जैसे कई गाने सुपररहिट हुए।