
माइकल जैक्सन के भाई टीटो जैक्सन का निधन, 70 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
क्या है खबर?
दिवंगत पॉप गायक माइकल जैक्सन के भाई और गायक टीटो जैक्सन का निधन हो गया है। उन्होंने 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीटो का निधन गाड़ी चलाते समय दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। हालांकि, आधिकारित तौर पर मौत की वजह अब तक सामने नहीं आई है।
टीटो के निधन की खबर की पुष्टि जैक्सन परिवार के दोस्त और सहयोगी स्टीव मैनिंग ने की है।
टीटो जैक्सन
डांस करने में माहिर थे टीटो जैक्सन
टीटो गिटार बजाने, गाना गाने और डांस करने में माहिर थे। उन्होंने हाल ही में अपने भाई मार्लन जैक्सन के साथ इंग्लैंड में एक कार्यक्रम किया था।
टीटो 'जैक्सन 5' के भी सदस्य रह चुके हैं, जो 60 के दशक के अंत और 70 के दशक की शुरुआत में एक अंतरराष्ट्रीय तौर पर काफी ज्यादा मशहूर हो गया था।
बता दें कि माइकल का 25 जून, 2009 को 50 साल की उम्र में निधन हो गया था।
ट्विटर पोस्ट
प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि
#RipTitoJackson 🙏
— ᴹ♚ᴶ SKY JACKSON ᴹ♚ᴶ (@__SkyJackson__) September 16, 2024
My condolences to the family ...its a very sad day,...sad time...#Tito was a kind man.
Rest In Peace #TITOJACKSON... we will MISS YOU 🙏
My heart is with Mother Katherine and the #JacksonFamily. 🙏 pic.twitter.com/XPOY6NbF1p