
कौन हैं वीणा नागदा, जो मेहंदी लगाने के कारण हुई लोकप्रिय?
क्या है खबर?
सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा इन दिनों ओलंपिक 2024 के लिए पेरिस में हैं। उन्हें हाल ही में इंडिया हाउस में बड़ा सम्मान मिला है।
वह पेरिस के इंडिया हाउस में आने वाले लोगों को ओलंपिक थीम वाली मेहंदी लगा रही हैं।
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वीणा लोगों को ओलंपिक थीम वाली मेहंदी लगाती हुई नजर आ रही हैं।
अब प्रशंसक जानना चाहते हैं कि आखिरकार वीणा हैं कौन। आइए हम आपको बताते हैं।
परिचय
'मेहंदी क्वीन' के नाम से मशहूर हैं वीणा
वीणा जानी-मानी सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट हैं। उन्हें हिंदी सिनेमा में 'मेहंदी क्वीन' के नाम से जाना जाता है।
बॉलीवुड या फिर किसी भी बड़े घराने में शादी समारोह हो, करवाचौथ या कोई और समारोह, मेहंदी रचती है तो सिर्फ वीणा के हाथों से।
वीणा को दुनिया में सबसे तेज मेहंदी लगाने वालों में गिना जाता है।
वीणा देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक में मशहूर हैं।
प्रोफाइल
वाणी ने बॉलीवुड में पूनम ढिल्लों को लगाई थी पहली मेहंदी
वीणा का जन्म गुजरात के रुढ़िवादी जैन परिवार में हुआ था। वह 5 बहनों में सबसे छोटी हैं।
उन्होंने बॉलीवुड में सबसे पहले मेहंदी पूनम ढिल्लों को लगाई थी, लेकिन उन्हें शोहरत ऋतिक रोशन की शादी से मिली।
करिश्मा कपूर, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, सोनम कपूर और शिल्पा शेट्टी से लेकर कैटरीना कैफ की शादी में भी मेहंदी वीणा ने ही लगाई थी।
वीणा ने हाल ही में अनंत अंबानी की दुल्हन राधिका मर्चेंट को मेहंदी लगाई थी।