मिस वर्ल्ड 2021: भारत का प्रतिनिधित्व करने वालीं मानसा वाराणसी कौन हैं?
हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स बनने के बाद अब देशभर की नजरें 70वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2021 पर हैं। यह प्रतियोगिता सैन जुआन में 16 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाली प्रतिभाशाली महिलाएं और कर्मचारी समेत कुल 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व मानसा वाराणसी करने वाली हैं। आइए जानते हैं कौन हैं मानसा वाराणसी।
बचपन से संगीत और डांस की शौकीन रही हैं मानसा
मानसा तेलंगाना से हैं। उन्होंने ग्लोबल इंडियन स्कूल से पढ़ाई की है और वासवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। मानसा अपने कॉलेज में मिस फ्रेशर भी चुनी जा चुकी हैं। मानसा ने आठ साल तक भरतनाट्यम और चार साल शास्त्रीय संगीत सीखा है। बचपन में वह काफी शर्मीली थीं और खुद को संगीत व नृत्य के जरिए ही व्यक्त करती थीं। उन्हें शुरू से ही संगीत और डांस से खास लगाव रहा है।
VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब जीत चुकी हैं मानसा
24 साल की मानसा ने VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब अपने नाम किया था। 10 फरवरी को मुंबई में फेमिना मिस इंडिया 2020 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया था, जिसमें मिस इंडिया 2020 का ताज मानसा के सिर सजा। इस इवेंट में वाणी कपूर, चित्रांगदा सिंह, नेहा धूपिया, अपारशक्ति खुराना और पुलकित सम्राट जैसे कई दिग्गज सितारे शामिल हुए थे। मानसा मिस तेलंगाना का ताज भी पहन चुकी हैं
महिलाओं और बच्चों की बेहतरी के लिए काम कर रहीं मानसा
मानसा महिलाओं के लिए शुरू किए गए तेलंगाना सरकार के कैंपेन '1908' से जुड़ी हुई हैं। इस अभयिान की मदद से महलिाओं और बच्चों को सुरक्षा देने के साथ उन्हें उनके अधिकार देने के लिए अहम कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा मानसा एक ऐसे स्थानीय NGO के साथ मिलकर काम कर रही हैं, जो गरीब तबके के बच्चों को अंग्रेजी और गणित विषय में प्रशिक्षित करने का काम करता है। मानसा पेशे से फाइनेंशियल एक्सचेंज इन्फॉर्मेशन एनालिस्ट हैं।
प्रियंका चोपड़ा से प्रभावित हैं मानसा
मानसा अपने जीवन में तीन महिलाओं को सबसे ज्यादा तवज्जो देती हैं। वो हैं उनकी मां, नानी मां और छोटी बहन। ये तीनों ही मानसा की आदर्श हैं। 2000 में मिस वर्ल्ड बनीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को मानसा अपना आदर्श मानती हैं। वह प्रियंका से काफी प्रभावित हैं। मनसा ने कहा था, "सारी ब्यूटी क्वींस में मुझे प्रियंका चोपड़ा सबसे ज्यादा प्रेरित करती हैं, क्योंकि उन्होंने मॉडलिंग से लेकर अभिनय, गायकी और सामाजिक क्षेत्र में भी अपना नाम किया है।"
न्यूजबाइट्स प्लस (बयान)
मानसा बॉलीवुड में काम करने को लेकर कहती हैं, "मैं हमेशा नए अवसरों और कुछ नया करने की तलाश में रहती हूं। अगर कोई अच्छा मौका सामने आता है तो मेरी दिलचस्पी होगी लेकिन फिलहाल मेरा ध्यान सिर्फ मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता पर ही है।"