मिस यूनिवर्स 2021: भारत ने 21 साल बाद जीता खिताब, हरनाज संधू के सिर सजा ताज
क्या है खबर?
दुनियाभर की नजरें मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता पर टिकी थीं। इस बार भारत की तरफ से मिस यूनिवर्स पेजेंट का प्रतिनिधित्व पंजाबी मॉडल हरनाज संधू ने किया।
अब जो खबर आ रही है, उससे ना सिर्फ हरनाज के फैंस और करीबियों को, बल्कि पूरे भारत को उन पर नाज होगा।
दरअसल, हरनाज ने मिस यूनिवर्स की ट्रॉफी जीत ली है। सबसे बड़ी बात यह है कि भारत ने यह टाइटल 21 साल के लंबे समय के बाद जीता है।
उपलब्धि
टॉप-3 में थीं तीन देश की हसीनाएं
अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास के दम पर 21 वर्षीया हरनाज भारत से मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली तीसरी महिला बन गई हैं।
टॉप-3 में तीन देश की महिलाओं ने जगह बनाई थी, जिसमें हरनाज का नाम भी शामिल था। हरनाज पहले स्थान पर रहीं, मिस पैराग्वे दूसरे नंबर पर रहीं और मिस साउथ अफ्रीका ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई।
पैराग्वे और साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए हरनाज ने ब्रह्माण्ड सुंदरी का ताज अपने नाम कर लिया।
ट्विटर पोस्ट
'मिस यूनिवर्स 2021' का ताज पहनती हरनाज
The new Miss Universe is...India!!!! #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/DTiOKzTHl4
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021
जवाब
हरनाज के इस जवाब ने दिलाया उन्हें 'मिस यूनिवर्स 2021' का खिताब
सभी टॉप-3 प्रतियोगियों से सवाल पूछा गया था कि आप दबाव का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी?
इस पर हरनाज के जवाब ने सबका दिल जीत लिया।
उन्होंने कहा, "आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है। बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं।"
इस जवाब के साथ ही हरनाज ने इस साल का 'मिस यूनिवर्स' का खिताब अपने नाम कर लिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Meet Miss Universe 2021, #HarnaazSandhu who made India proud with her epic win at the pageant this year. pic.twitter.com/XhGhlRhLXP
— Filmfare (@filmfare) December 13, 2021
आत्मविश्वास
हरनाज को था खुद पर पूरा भरोसा
हरनाज को पूरा यकीन था कि वह भारत के लिए मिस यूनिवर्स की ट्रॉफी जीतकर लाएंगी।
उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले कहा था, "फिलहाल मेरा एक ही लक्ष्य है, मिस यूनिवर्स का ताज घर लाना। मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मैं खुद को प्रस्तुत करते समय अपने देश की सबसे सुंदर छवि को पेश करूं और 'मिस यूनिवर्स 2021' में भारत को गौरवान्वित करूं। इससे भारत और इजराइल के बीच संबंध भी मजबूत होंगे।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का 70वां संस्करण आयोजित किया गया था, जो 12 दिसंबर, 2021 को इजराइल के इलियट में हुआ। इसे अमेरिकी टीवी प्रेजेंटर स्टीव हार्वे ने होस्ट किया। भारत की तरफ से अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने इस प्रतियोगिता को जज किया था।
पुरस्कार
पहले भी कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं हरनाज
हरनाज 'मिस डीवा यूनिवर्स, 2021' जीत चुकी हैं। उन्होंने फाइनल राउंड में अंकिता सिंह, दिविता राय, रितिका खतनानी, सोनल कुकरेजा और तारिणी कलिंगरायर सबको पछाड़ 'मिस डीवा यूनिवर्स 2021' का खिताब जीता था। यह खिताब पाने से पहले वह 'टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ 2017' थीं।
हरनाज ने 2018 में 'मिस मैक्स एमर्जिंग स्टार इंडिया' का खिताब जीता और बाद में 'फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019' बन गईं।
'मिस इंडिया 2019' में भी हरनाज टॉप-12 तक पहुंची थीं।
मिस यूनिवर्स 2020
पिछले साल एडलिन कैसलीनो ने किया था भारत का प्रतिनिधित्व
मेक्सिको सुंदरी एंड्रिया मेजा ने मिस यूनिवर्स 2020 का ताज अपने नाम किया था। भारत का प्रतिनिधित्व एडलिन कैसलीनो ने किया था, जो कई ब्यूटी पेजेंट्स का हिस्सा रहीं। उन्होंने टॉप-5 में अपनी जगह बनाई थी।
'लिवा मिस डीवा' एडलिन कैसलीनो से भारत के लोगों को खासी उम्मीदें थीं। प्रतियोगिता से पहले सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी वायरल हो रही थीं, लेकिन फाइनल राउंड में एडलिन इस रेस से बाहर हो गईं और एंड्रिया मेजा मिस यूनिवर्स बनीं।
जानकारी
पहले दो बार विजेता बना है भारत
भारत को इससे पहले मिस यूनिवर्स पेजेंट में दो बार सफलता मिल चुकी है। 1994 में सुष्मिता सेन ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था और यह ताज हासिल किया था। 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स के ताज पर अपना नाम दर्ज किया था।