
'फ्रेंड्स' के अभिनेता मैथ्यू पेरी की मौत का कारण आया सामने, हुआ ये खुलासा
क्या है खबर?
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मैथ्यू पेरी का निधन उनके चाहनेवालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। उनके अचानक चले जाने से दुनियाभर के दर्शक हैरान थे।
इस साल अक्टूबर में अपने घर के बाथ टब में मृत पाए गए थे। मैथ्यू के निधन के बाद उनकी मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए गए. लेकिन अब अभिनेता की आटॉप्सी रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें उनके निधन का कारण साफ हो गया है।
खुलासा
केटामाइन सहित अन्य नशीली दवाओं का सेवन कर रहे थे मैथ्यू
मैथ्यू पेरी की मौत से जुड़ी एक मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि उनकी मृत्यु केटामाइन की ज्यादा डोज लेने के कारण हुई थी।
अभिनेता दशकों से केटामाइन सहित अन्य नशीली दवाओं का सेवन कर रहे थे, जिसके चलते उन्हें कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी थीं।
रिपोर्ट में सामने आया है कि उनकी मौत के कारणों में डूबने, कोरोनरी आर्टरी डिजीज और ब्यूपेनॉर्फिन इफेक्ट भी शामिल हैं।
हालांकि, केटामाइन की अधिकता उनकी मौत का कारण बनी।
दवा
पेट में पाए गए केटामाइन के अंश
रिपोर्ट में यह साफ नहीं किया गया कि मैथ्यू ने केटामाइन की खुराक कब और कैसे ली, लेकिन उनके पेट में इसके कुछ अंश पाए गए थे, वहीं उनके घर पर डॉक्टर की लिखी गईं दवाएं मौजूद थीं।
रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू के खून में केटामाइन का स्तर काफी ज्यादा था, जिससे दिल की धड़कन तेज और सांस लेने में समस्या हो सकती थी, वहीं इससे मैथ्यू बेहोश हो सकते थे, जिसके बाद डूबना मौत का कारण बन सकता था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
केटामाइन को दिमाग सुन्न करने और हैल्यूसिनोजेनिक के लिए अवैध तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
डॉक्टर इस ड्रग का इस्तेमाल आमतौर पर एनेस्थेटिक के रूप में करते हैं और गंभीर मानसिक बीमारी के उपचार के लिए शोधकर्ता भी इसका इस्तेमाल करते हैं। मैथ्यू ने अपनी किताब में भी इस दवा के सेवन का जिक्र किया है।
1960 के दशक से ही इस ड्रग का इस्तेमाल होता आ रहा है।
बयान
ड्रग्स और शराब की लत से जूझ रहे थे मैथ्यू
मैथ्यू ड्रग्स और शराब के आदी थे और यह बात किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने इस पर खुलकर बात की थी।
2022 में अपनी बायोग्राफी में उन्होंने लिखा था कि वह ड्रग्स और शराब का इतना सेवन कर चुके हैं कि जिंदा होने पर खुद को खुशनसीब मानते हैं।
मैथ्यू के मुताबिक, अगर वह मर भी गए तो किसी को हैरानी नहीं होगी।
बता दें कि मैथ्यू को असली लोकप्रियता 'फ्रेंड्स' सीरीज में 'चैंडलर' की भूमिका से मिली थी।
जानकारी
28 अक्टूबर को आई थी मौत की खबर
मैथ्यू की इस साल 28 अक्टूबर को मौत की खबर सामने आई थी। वह लॉस एंजेलिस में अपने घर पर एक नहाने वाले टब में बेहोश पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।