'फ्रेंड्स' अभिनेता मैथ्यू पेरी की मौत का कारण नहीं हुआ स्पष्ट, सामने आई शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट
अमेरिकी टीवी स्टार मैथ्यू पेरी की 28 अक्टूबर को मौत की खबर सामने आई, जिसने न सिर्फ हॉलीवुड, बल्कि दुनियाभर में उनके चाहनेवालों को हैरान-परेशान कर दिया। 54 साल के मैथ्यू का शव उनके घर पर एक नहाने वाले टब में मिला। उन्हें हिट अमेरिकी सीरीज 'फ्रेंड्स' में चैंडलर बिंग के किरदार के लिए जाना जाता था। अब उनकी शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
नहीं खुला मैथ्यू की मौत का राज
मैथ्यू की मौत को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं। कुछ निर्मम हत्या की आशंका जता रहे थे, जबकि कुछ का कहना था कि ड्रग्स के ज्यादा सेवन से उनकी जान गई है। लॉस एंजेलिस काउंटी मेडिकल परीक्षक कार्यालय ने रविवार को शव का परीक्षण करने के बाद अब शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की है। उनकी मौत के संबंध में किसी भी तरह की गड़बड़ी का कोई संदेह नहीं है। हालांकि, मौत का असली कारण साफ नहीं हुआ है।
टॉक्सिकोलॉजी परीक्षण होना बाकी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों को उनके घर में एंटी-डिप्रेसेंट, एंटी-एंग्जाइटी और COPD दवाएं मिली हैं। हालांकि, उनके घर से कोई अवैध ड्रग बरामद नहीं किया गया। अब टॉक्सिकोलॉजी परीक्षण किया जाएगा। यह एक ऐसी जांच होती है, जिसके तहत इंसान पर जहरीली चीजों की वजह से होने वाले नुकसानों के प्रभावों का अध्ययन किया जाता है। इसके जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि क्या मैथ्यू की मौत के समय उनके शरीर में कोई ड्रग था?
न्यूजबाइट्स प्लस
क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज को COPD के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें किसी व्यक्ति के फेफड़ों के वायुमार्ग सिकुड़ जाते हैं। ऐसा होने पर व्यक्ति को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
परिवार ने जारी किया बयान
मैथ्यू की मौत से उनके उनके परिवारवालों से लेकर प्रशंसक और तमाम सितारे सदमे में हैं। अब उनके परिवार ने भी उनकी मौत पर चुप्पी तोड़ दी है। एक बयान में परिवार ने कहा, "हम अपने प्यारे बेटे और भाई के जाने से सदमे में हैं। मैथ्यू ने एक अभिनेता और एक दोस्त दोनों के रूप में दुनिया को बहुत खुशी दी। आप सभी उनके लिए बहुत मायने रखते हैं और हम आपके इस जबरदस्त प्यार की सराहना करते हैं।"
ड्रग्स और शराब की लत से जूझ रहे थे मैथ्यू
मैथ्यू ड्रग्स और शराब के आदी थे और यह बात किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने इस पर खुलकर बात की थी। 2022 में अपनी बायोग्राफी में उन्होंने लिखा था कि वह ड्रग्स और शराब का इतना सेवन कर चुके हैं कि जिंदा होने पर खुद को खुशनसीब मानते हैं। मैथ्यू के मुताबिक, अगर वह मर भी गए तो किसी को हैरानी नहीं होगी। बता दें कि मैथ्यू को असली लोकप्रियता 'फ्रेंड्स' सीरीज में चैंडलर की भूमिका से मिली थी।