मनोज बाजपेयी को पेट्रोल का पैसा ना मिलने का अफसोस, सेवा दोबारा शुरू करने की अपील
मनोरंजन जगत में बड़ा मुकाम हासिल करने से पहले मनोज बाजपेयी ने कई वर्षों तक संघर्ष किया था। अपनी मेहनत के दम पर आज अभिनेता बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में गिने जाते हैं। इन दिनों फिल्म 'साइलेंस 2' के लिए सुर्खियों में बने हुए मनोज ने उन दिनों के बारे में बात की जब उन्हें आने-जाने के खर्चे के रूप में कुछ पैसे मिलते थे। अभिनेता ने यहां तक कहा कि अब कलाकारों को ये पैसा नहीं मिलता है।
पहले मिलते थे पेट्रोल के पैसे- मनोज
'सायरस सेज' नामक पोडकास्ट में मनोज ने खुलासा किया कि पहले निर्माता कलाकारों को पेट्रोल के पैसे दिया करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होता। उन्होंने निर्माताओं से अभिनेताओं को पेट्रोल के लिए पैसे देने की नीति को फिर से शुरू करने का भी आग्रह किया। मनोज ने बताया कि आने-जाने के खर्चे के रूप में केवल 150 रुपये दिए जाते थे और वह पहले से ही योजना बनाकर रखते थे कि वह पैसे कैसे खर्च करने हैं।
पेट्रोल के पैसे ना मिलने पर मनोज को अफसोस
मनोज बोले, "हमारी सैलेरी कम ही थी। हमारा बड़ा सहारा परिवहन के लिए दिया गया पैसा होता था। हमें 150 रुपये मिलते थे और हम योजना बनाते थे कि हम उस 150 रुपये के साथ क्या करेंगे।" जब अभिनेता से पूछा कि क्या उन्हें अभी भी यह पैसे मिलते हैं तो उन्होंने कहा, "अफसोस की बात है कि ऐसा नहीं है। पहले, जब कोई अभिनेता अपनी कार से जाता था, तो उसे पेट्रोल के लिए पैसे मिलते थे। अब नहीं।"
दोबारा शुरू करनी चाहिए यह सुविधा?
जब मनोज ने यह बात कही तो सायरस ब्रोचा ने अभिनेता से पूछा कि उनकी 'साइलेंस 2' के निर्माता कौन हैं? मनोज ने जवाब देते हुए कहा कि फिल्म का निर्माण 'जी स्टूडियोज' के बैनर के तहत किया गया है। ब्रोचा ने फिल्म निर्माताओं से अपील करते हुए कहा कि, 'कृप्या अभिनेताओं और कलाकारों को अपने घरों से बाहर निकलने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने के लिए वाहन और पेट्रोल का पैसा दोबारा देना शुरू कर दें।'
ZEE5 पर दस्तक दे चुकी है 'साइलेंस 2'
मनोज की फिल्म 'साइलेंस 2' की बात करें तो यह फिल्म 16 अप्रैल को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक दे चुकी है। 'साइलेंस 2: द नाइट आउल' की कहानी ACP अविनाश वर्मा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक से ज्यादा हत्याओं की तफ्तीश करता है। फिल्म में मनोज के अलावा प्राची देसाई नजर आ रही हैं। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। बता दें, अभिनेता अगली बार 'भैया जी' में नजर आएंगे, जो 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।