मनोज बाजपेयी की 'जोरम' की रिलीज तारीख आई सामने, कैटरीना की 'मैरी क्रिसमस' से होगा मुकाबला
क्या है खबर?
बॉलीवड के जाने-माने अभिनेता मनोज बाजपेयी पिछले लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म 'जोरम' को लेकर चर्चा में हैं।
फिल्म में तनिष्ठा चटर्जी और राजश्री देशपांडे जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।
देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब तक कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शित की जा चुकी है।
अब 'जोरम' सिनेमाघरों के दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म 8 दिसंबर को दर्शकों के बीच आएगी।
ट्विटर पोस्ट
8 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
The man on the run is coming to cinemas worldwide on December 8th.#Joram@BajpayeeManoj @Mdzeeshanayyub @nakdindianfakir @shariqpatel @Makhijafilm @nowitsabhi #SmitaTambe @TannishthaC @rajshriartist #MeghaMathur #NimmyRaphel @TrippinOnn @deepaksimhal @piyushputy #AvroBanerjee… pic.twitter.com/aaKTEVND9S
— Zee Studios (@ZeeStudios_) November 8, 2023
जोरम
सर्वाइवल थ्रिलर है 'जोरम'
टिकट खिड़की पर 'जोरम' का सीधा सामना कैटरीना कैफ की 'मैरी क्रिसमस' से होगा।
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्मों में से कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करती है।
'जोरम' एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो अपने अतीत और वर्तमान के बीच फंसा हुआ है।
सर्वाइवल थ्रिलर यह फिल्म एक विस्थापित पिता की कहानी है, जो अपनी बच्ची के साथ अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है।
पोल
आप इनमें से किस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं?
जानकारी
इन अंतरराष्ट्रीय समारोहों में प्रदर्शित हुई फिल्म
'जोरम' सिडनी फिल्म फेस्टिवल, बुसान फिल्म फेस्टिवल, डरबन फिल्म फेस्टिवल, एडिनबर्ग फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जा चुकी है। डरबन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के लिए मनोज को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी दिया गया था। पीयूष पुती ने सर्वश्रेष्ठ सिनेमाटोग्राफर का पुरस्कार जीता था।