अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में चला इन फिल्मों का जादू, अब भारतीय दर्शकों को रिलीज का इंतजार
इस साल जहां कई बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, वहीं कई फिल्में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित की गईं। इस साल कई फिल्में ऐसी रहीं, जो कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शित की गईं और चर्चा में रहीं। अंतरराष्ट्रीय समीक्षकों ने इन फिल्मों की खूब प्रशंसा की और अब भारतीय दर्शकों को इनके रिलीज होने का इंतजार है। आइए, नजर डालते हैं इस साल फिल्म समारोहों में दिखाई गईं चर्चित फिल्मों पर।
'जोरम'
मनोज बाजपेयी और जीशान आय्यूब की फिल्म 'जोरम' कई प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में प्रदर्शित की जा चुकी है। देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है। फिल्म एक विस्थापित पिता की कहानी है, जो अपनी बच्ची के साथ अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अपने अतीत और वर्तमान के बीच फंसा हुआ है। उसके पुराने कारनामे उसके वर्तमान को बर्बाद कर रहे हैं।
'कैनेडी'
अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में चर्चा में रही थी। यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म रोमांच से भरपूर है। इसकी कहानी एक अनिद्रा पीड़ित पुलिसकर्मी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे लंबे समय से मरा हुआ समझा जाता है, लेकिन वह अभी भी भ्रष्ट व्यवस्था के लिए काम कर रही है। 'कैनेडी' में सनी लियोनी और राहुल भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में भी प्रदर्शित की गई थी।
'किल'
'किल' करण जौहर और गुनीत मोंगा की साझेदारी की पहली फिल्म है। हाल ही में यह टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की गई, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय समीक्षकों ने फिल्म की खूब तारीफ की। 'किल' एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें एक्शन और रहस्यों के साथ खूब सारी हिंसा भी है। फिल्म एक ट्रेन के सफर पर आधारित है। इस ट्रेन पर कुछ गुंडे उत्पात मचाना शुरू कर देते हैं, जिनसे ट्रेन में ही सफर कर रहे 2 कमांडो लोहा लेते हैं।
'ब्राउन'
करिश्मा कपूर की वेब सीरीज 'ब्राउन' इस साल बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के 'बर्लिनेल सीरीज' का हिस्सा बनी थी। बर्लिनेल सीरीज में दुनियाभर की चुनिंदा वेब सीरीज की झलकियां दिखाई जाती हैं। ZEE5 की इस वेब सीरीज से करिश्मा लंबे समय बाद अभिनय में वापसी कर रही हैं। अभिनय देव द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज असुरक्षा, नशा, डिप्रेशन जैसे मुद्दों को दिखाएगी। करिश्मा के साथ हेलेन और सोनी राजदान भी इस सीरीज का हिस्सा हैं।
'आगरा'
निर्देशक कनु बहल की फिल्म 'आगरा' भी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में चर्चा में रही थी। इसके अलावा यह फिल्म इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का भी हिस्सा थी। यहां फिल्म के लिए मोहित अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी दिया गया। यह फिल्म दुनिया की भीड़भाड़ में एक व्यक्ति के अपने लिए जगह ढूंढने की कहानी है। फिल्म उस व्यक्ति की यौन संघर्षों की कहानी को भी दिखाती है।