Page Loader
मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' का गाना 'जेन्टल्मन' जारी, तूलिका उपाध्याय ने दी आवाज
मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' का गाना 'जेन्टल्मन' जारी (तस्वीर: एक्स/@BajpayeeManoj)

मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' का गाना 'जेन्टल्मन' जारी, तूलिका उपाध्याय ने दी आवाज

May 30, 2024
03:32 pm

क्या है खबर?

मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'भैया जी' को लेकर चर्चा में हैं। 24 मई को रिलीज हुई इस फिल्म से दर्शकों का काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी आखिरी सांसे गिन रही है। इस बीच अब निर्माताओं ने 'भैया जी' का गाना 'जेन्टल्मन' जारी कर दिया है, जिसे तूलिका उपाध्याय ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल भी इन्होंने ही लिखे हैं, जो आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे।

भैया जी

'भैया जी' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त 

30 साल के करियर में 'भैया जी' मनोज की 100वीं फिल्‍म है, जिसका निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। इसके जरिए मनोज ने बतौर निर्माता शुरुआत की है। विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, शैल ओसवाल और विक्रम खाखर भी फिल्म का हिस्सा हैं। 'भैया जी' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है। टिकट बुक करने के लिए आपको 'BHAIYYAJI' कोड का इस्तेमाल करना होगा। सैकनिल्क के मुताबिक, 'भैया जी' अब तक 7.40 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट