
मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' ने तोड़ा दम, घटती जा रही दैनिक कमाई
क्या है खबर?
मनोज बाजपेयी के 30 साल के करियर में 'भैया जी' उनकी 100वीं फिल्म है, जिससे निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को भी काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हुई।
यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है। फिल्म की दैनिक कमाई लाखों में सिमटी हुई है।
अब 'भैया जी' की कमाई के छठे दिन के आंकड़े सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
बॉक्स ऑफिस
'भैया जी' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'भैया जी' ने रिलीज के छठे दिन (बुधवार) 70 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.40 करोड़ रुपये हो गया है।
इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है।
बता दें, 'भैया जी' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है। यह ऑफर केवल आज (30 मई) के लिए उपलब्ध है।
टिकट बुक करने के लिए आपको 'BHAIYYAJI' कोड का इस्तेमाल करना होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Bhaiyya Ji se miliye ab family aur friends ke saath!
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) May 30, 2024
1️⃣ ticket par 1️⃣ ticket free paiye. 🎟️🎟️
Book your tickets now.
🔗 : https://t.co/nCWiyk8npT#BhaiyyaJi aapke nazdeeki cinema-gharon mein.
(Offer valid only for today)#MB100@Suvinder_Vicky @jatinact @sharmamatvipin… pic.twitter.com/AKtLwMoeY8