मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' की हालत पस्त, 5वें दिन का कारोबार रहा सबसे कम
अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में बनी फिल्म 'भैया जी' लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हुई। इसमें दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने एक बार फिर अपनी उम्दा अदाकारी का लोहा मनवाया है। इसके बावजूद यह शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर तरस रही है। फिल्म की दैनिक कमाई लाखों में सिमटी हुई है। अब 'भैया जी' की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
मनोज के करियर की 100वीं फिल्म है 'भैया जी'
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'भैया जी' ने रिलीज के पांचवें दिन (मंगलवार) 80 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.70 करोड़ रुपये हो गया है। 'भैया जी' के जरिए मनोज ने बतौर निर्माता अपनी शुरुआत की है। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि 30 साल के करियर में यह मनोज की 100वीं फिल्म है। विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, शैल ओसवाल और विक्रम खाखर जैसे सितारों ने भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
कुछ ऐसी है 'भैया जी' की कहानी
बिहार की पृष्ठभूमि पर बुनी गई 'भैया जी' की कहानी बिहारी बाबू, राम चरण त्रिपाठी (भैया जी) के जीवन को दर्शाती है। त्रिपाठी अपने परिवार, अपने लोगों और समाज के लिए जीने वाला एक सीधा-साधा शख्स है, जिसका अपना एक अतीत होता है। यह अतीत जब त्रिपाठी के सामने लौटता है तो कहानी बदले की आग में भभकने लगती है और ऐसा मोड़ लेती है कि उसे अपने भैया जी वाले अवतार में लौटना पड़ता है।