
सिद्धार्थ-कियारा की शादी के लिए मनीष मल्होत्रा ने तैयार की हैं 150 कस्टम ड्रेस
क्या है खबर?
राजस्थान का जैसलमेर शहर दो दिनों से कुछ अलग ही चमक रहा है। फिल्म जगत के कई सितारे यहां पहुंच चुके हैं। मौका है स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी का।
प्रशंसकों की निगाहें खासतौर से इस शादी पर है।
अब इनकी शादी की तैयारियों से जुड़ी एक दिलचस्प खबर सामने आई है। सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इस शादी के लिए खास 150 आउटफिट तैयार किए हैं।
मनीष मल्होत्रा
पूरे परिवार के लिए मनीष ने तैयार किए ड्रेस
जहां कई अभिनेत्रियां वेडिंग आउटफिट के लिए सेलिब्रिटी डिजाइनर सब्यसाची को चुनती हैं, वहीं कियारा आडवाणी ने अपने आउटफिट के लिए मनीष मल्होत्रा को चुना।
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ दूल्हा-दुल्हन नहीं, पूरे परिवार के लिए करीब 150 कस्टमाइज्ड आउटफिट बनाए गए हैं।
इन सबका जिम्मा मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने उठाया है।
शनिवार को मनीष, कियारा के साथ जैसलमेर एयरपोर्ट पर भी देखे गए थे। मुंबई में भी कियारा अकसर मनीष के ऑफिस आते-जाते नजर आई थीं।
शादी
शुरू हुए प्री-वेडिंग कार्यक्रम
कई दिनों से सिद्धार्थ और कियारा की शादी के चर्चे चल रहे थे। अब आखिरकार दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
6 फरवरी को दोनों शादी की रस्में पूरी करेंगे। रविवार से प्री-वेडिंग कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं।
सिद्धार्थ और कियारा के परिवार वाले शनिवार को ही जैसलमेर पहुंच गए थे, वहीं कई मेहमान अब भी पहुंच रहे हैं।
एयरपोर्ट से परिवार के सदस्यों की तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं।
मेहमान
जैसलमेर पहुंचे शाहिद कपूर और करण जौहर
मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सिद्धार्थ और कियारा की शादी की चर्चा है।
कियारा, सिद्धार्थ और उनका परिवार शनिवार को जैसलमेर पहुंच चुका है।
रविवार को भी मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। रविवार को करण जौहर और शाहिद कपूर जैसे सितारे जैसलमेर पहुंचे।
करण जौहर ने ही सिद्धार्थ को 2012 में अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफि द ईयर' से लॉन्च किया था।
वहीं शाहिद के साथ 'कबीर सिंह' कियारा की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है।
रिश्ता
'शेरशाह' के दौरान परवान चढ़ा था प्यार
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा ने फिल्म 'शेरशाह' में साथ काम किया था। कहा जाता है कि इस के दौरान ही दोनों में नजदीकियां बढ़ीं।
इसके बाद 'कॉफी विद करण' में दोनों ने अपने रिलेशनशिप की पुष्टि की थी।
दोनों अवॉर्ड फंक्शन से लेकर फिल्मी पार्टियों में अकसर साथ नजर आते रहे।
दोनों की विदेश यात्रा की तस्वीरें, एयरपोर्ट लुक और शॉपिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अकसर सामने आती रहती थीं।
ट्विटर पोस्ट
हर तरफ सिद्धार्थ-कियारा की चर्चा
Who knew @SidMalhotra and @advani_kiara would actually find their fairytale love story while telling one! 🥺❤#SidharthMalhotra #KiaraAdvani #SidKiara #Shershaah #RaataanLambiyan #Ranjha pic.twitter.com/mvptuVnsIJ
— Sony Music India (@sonymusicindia) February 5, 2023