Page Loader
सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी में शामिल होंगे 100-125 लोग, आलिशान पैलेस बुक
सिद्धार्थ-कियारा सूर्यगढ़ पैलेस में लेंगे सात फेरे

सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी में शामिल होंगे 100-125 लोग, आलिशान पैलेस बुक

Feb 02, 2023
11:58 am

क्या है खबर?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक हैं। अटकलें हैं कि दोनों 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ईटाइम्स के अनुसार, शादी का जश्न, प्री-वेडिंग और पोस्ट वेडिंग कार्यक्रम 5 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक चलेंगे। इस सबके बीच शादी के मेहमानों का खुलासा हो गया है।

कियारा

84 लग्जरी रूम और 70 कारें बुक

खबरों के अनुसार, सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेंगे। शादी में 100 से 125 मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया है, जिसमें बी-टाउन की कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं। शादी की तैयारियों के लिहाज से जैसलमेर के एक आलिशान पैलेस में करीब 80 कमरे बुक किए गए हैं। मेहमानों को लाने और ले जाने के लिए मर्सिडीज बेंज और BMW सहित 70 कारें भी बुक की गई हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें वीडियो