LOADING...
'महावतार नरसिम्हा' की सिनेमाघरों में जय-जयकार, 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' की हालत खराब
'महावतार नरसिम्हा' की कमाई पड़ी सब पर भारी (तस्वीर: एक्स/@hombalefilms)

'महावतार नरसिम्हा' की सिनेमाघरों में जय-जयकार, 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' की हालत खराब

Aug 03, 2025
02:27 pm

क्या है खबर?

बीते शुक्रवार एक ओर जहां अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' सिनेमाघरों में रिलीज हुई, वहीं करण जौहर की फिल्म 'धड़क 2' भी बड़े पर्दे पर आई। दोनों ही फिल्में बड़ी उम्मीदों के साथ दर्शकों के बीच आई थीं। खासकर 'सन ऑफ सरदार' का दूसरा भाग 'सन ऑफ सरदार 2', लेकिन 2 दिन में ही दोनों बॉक्स ऑफिस पर छटपटाने लगी हैं। 'महावतार नरसिम्हा' के आगे 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' की घिग्घी बंध गई है।

सन ऑफ सरदार 2

'सन ऑफर सरदार 2' की कमाई में बड़ा मामूली इजाफा

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सन ऑफ सरदार 2' ने 7.25 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था। लग रहा था कि वीकेंड में इसकी कमाई में उछाल आएगा, लेकिन इसने दूसरे दिन बड़ी मामूली बढ़त दिखाई। फिल्म ने सिर्फ 7.50 करोड़ रुपये कमाए, जबकि 'सन ऑफ सरदार' से तुलना करें तो उसने दूसरे दिन 28.20 करोड़ कमाए थे। इस तरह 'सन ऑफ सरदार 2' 2 दिन में सिर्फ 14.75 करोड़ रुपये ही कमा पाई है।

धड़क 2

'धड़क 2' पड़ी बेजान

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' का तो और बुरा हाल है। 3.5 करोड़ की बेहद सुस्त ओपनिंग लेने के बाद दूसरे दिन इसने सिर्फ 3.75 करोड़ कमाए। फिल्म के 2 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू सका है। 'धड़क 2' ने 2 दिन में देशभर में सिर्फ 7.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। 60 करोड़ के बजट में बनी शाजिया इकबाल की यह फिल्म 2018 में आई 'धड़क' का सीक्वल है।

महावतार नरसिम्हा

'महावतार नरसिम्हा' ने 9वें दिन रचा इतिहास

उधर 'महावतार नरसिम्हा' अपनी कमाई से हैरान कर रही है। इसने अपने दूसरे शनिवार यानी 9वें दिन 15 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो एक बड़ा आंकड़ा है। फिल्म ने अपने पहले शनिवार को सिर्फ 4.6 करोड़ रुपये कमाए थे। सभी भाषाओं से कमाई देखें तो 'महावतार नरसिम्हा' का अब तक का कुल कारोबार 67.95 करोड़ रुपये है। इसने हिंदी भाषा में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। अब फिल्म दूसरे रविवार को भी धमाका करने की तैयारी में है।

अन्य फिल्में

'महावतार नरसिम्हा' ने इन 4 फिल्मों को किया चारों खाने चित्त

दूसरी ओर 'सैयारा' को रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं और फिल्म 300 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है। तीसरे शनिवार को इसने 6.35 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद 'सैयारा' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 291 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है, वहीं विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' ने तीसरे दिन 8 करोड़ रुपये कमाए। कुल मिलाकर 'महावतार नरसिम्हा' ने अपनी रिलीज के 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर इन चारों फिल्मों को धूल चटा दी।