
माधुरी दीक्षित ने साझा की दिवंगत मां की तस्वीर, बोली- आप हमारी यादों में जिंदा रहेंगी
क्या है खबर?
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित का रविवार को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका स्वास्थ्य कुछ समय से ठीक नहीं था।
माधुरी और उनके पति श्रीराम नेने ने एक संयुक्त बयान जारी करके चाहने वालों को यह सूचना दी।
अब अभिनेत्री ने सोमवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर दिवंगत मां संग अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की है।
इसके साथ अभिनेत्री ने भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है।
बयान
माधुरी ने कही ये बात
माधुरी ने लिखा, 'आज सुबह उठी तो मां का कमरा खाली पाया। उन्होंने हमें गले लगाना और जीवन का जश्न मनाना सिखाया है। मां ने कई लोगों को बहुत कुछ दिया है। हम उन्हें बहुत याद करेंगे, लेकिन वह हमारी यादों में जिंदा रहेंगी। उनकी बुद्धि, सकारात्मकता और अनुग्रह अद्भुत थे। हम अपनी यादों के जरिए उनके जीवन का जश्न मनाएंगे। ओम शांति।'
गौरतलब है कि माधुरी ने पिछले साल अपनी मां का 90वां जन्मदिन पूरे धूमधाम से मनाया था।