माधुरी दीक्षित की मां का 90 वर्ष की उम्र में निधन
क्या है खबर?
बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित ने अपनी मां को खो दिया है।
माधुरी की मां स्नेहलता का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका स्वास्थ्य कुछ समय से ठीक नहीं था और रविवार सुबह उनका देहांत हो गया।
अंतिम समय में उनका परिवार और उनके करीबी लोग उनके आसपास थे।
माधुरी और उनके पति श्रीराम नेने ने एक संयुक्त बयान जारी करके चाहने वालों को यह सूचना दी है।
बयान
रविवार सुबह ली अंतिम सांस
माधुरी और उनके पति ने बयान जारी करके बताया कि रविवार सुबह उनकी मां ने अंतिम सांस ली।
बयान में लिखा गया, 'हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि माधुरी दीक्षित की मां श्रीमति स्नेहलता दीक्षित का आज सुबह देहांत हो गया। उन्होंने सुबह 8:40 बजे अंतिम सांस ली। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।'
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के वर्ली श्मशान में दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पोस्ट
माधुरी की फिल्म में गा चुकी थीं गाना
कम ही लोग जानते हैं कि माधुरी की मां ने उनकी फिल्म में एक गाना गाया था।
फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने एक बातचीत में बताया था,"हमने माधुरी से फिल्म में गाना गाने के लिए कहा, तो वह खुशी-खुशी राजी हो गईं। वह रिकॉर्डिंग के लिए अपनी मां के साथ आई थीं। हमें पता चला कि उनकी मां बहुत अच्छा गाना गाती हैं, तो हमने उनसे भी फिल्म में गाने के लिए कहा और फिल्म में दोनों ने एक गाना गाया।"
कला
पेटिंग में भी माहिर थीं माधुरी की मां
पिछले साल श्रीराम नेने ने ट्वीट करके स्नेहलता के बारे में एक प्यारा सा पोस्ट लिखा था।
उन्होंने लिखा था, 'मेरी 90 साल की मां पेटिंग करती हैं। उन्हें मैक्युलर डीजनरेशन है और वह ठीक से देख नहीं सकतीं, लेकिन उनके दिमाग से जो बनता है, वह अद्भुत है। वह बेहद प्यारी और सबसे सकारात्मक इंसान हैं। हमने उनकी पेटिंग्स को मग में छपवा ली हैं, जिससे हम उनकी कला को याद करते रहें।'
जन्मदिन पोस्ट
मां अपनी बेटी की सबसे अच्छी दोस्त होती है- माधुरी
माधुरी ने भी पिछले साल अपनी मां के जन्मदिन पर एक प्यारा सा पोस्ट लिखा था।
उन्होंने अपनी मां की कुछ खास तस्वीरों के साथ लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे आई। लोग कहते हैं कि एक मां अपनी बेटी की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। यह बिल्कुल सही बात है। आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, मुझे जो भी सीख दी है, वह मेरे लिए आपकी ओर से सबसे बड़ा तोहफा है।'