शमिता शेट्टी और राकेश बापट का हुआ ब्रेकअप, जानिए कारण
क्या है खबर?
एक तरफ खबरें थीं कि अभिनेत्री शमिता शेट्टी इसी साल अपने बॉयफ्रेंड राकेश बापट से शादी करने वाली हैं, वहीं अब जो खबरें आ रही हैं, उससे बेशक उनके प्रशंसकों का दिल टूट जाएगा।
दरअसल, शमिता और राकेश के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं। दोनों की नजदीकियों के बाद अब उनके ब्रेकअप की खबरों से गपशप गली गुलजार है, वहीं शमिता और राकेश के प्रशंसकों को यह बात हजम नहीं हो रही है।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
वजह
...इसलिए बनाई एक-दूसरे से दूरी
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शमिता और राकेश की राहें जुदा हो गई हैं। राकेश से जुड़े एक सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि कई चीजों को लेकर उनके बीच टकराव हो रहा था।
दोनों के विचार और नजरिया काफी अलग-अलग था। बहुत सी बातों पर शमिता और राकेश के बीच झगड़ा हो रहा था। लिहाजा दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया।
अभी इस खबर पर शमिता और राकेश ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
शुरुआत
'बिग बॉस OTT' पर शुरू हुआ था अफेयर
पिछले साल 'बिग बॉस OTT' पर शमिता-राकेश की मुलाकात हुई थी। उनके बीच दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
शमिता ने खुलेतौर पर स्वीकार किया था कि वह राकेश को पसंद करती हैं और इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहती हैं।
दोनों को अक्सर एक-दूसरे को गले लगाते और किस करते देखा जाता था। घरवालों ने तो उन्हें शारा नाम दे दिया था। 'बिग बॉस OTT' से बाहर आने के बाद भी उनका रिश्ता बरकरार रहा।
खुलासा
इस साल राकेश से शादी करने वाली थीं शमिता
पिछले महीने शमिता ने राकेश संग अपनी शादी पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, "मैं राकेश के साथ अपने रिश्ते का पूरा लुत्फ उठा रही हूं। इससे पहले मुझे पार्टनर नहीं मिला, लेकिन अब मुझे इस बात की खुशी है कि कोई मेरे साथ है।"
उन्होंने कहा, "देखते हैं कि यह कब तक चलता है, लेकिन हां मैं अब घर बसाना चाहती हूं। इसके लिए भगवान को मेरा साथ देना होगा कि मैं इसी साल शादी कर सकूं।"
डर
राकेश को खोने से डरती थीं शमिता
शमिता ने कहा था, "बिग बॉस 15 के दौरान मैं राकेश से दूर रही थी, इसलिए सोचती थी कि क्या राकेश अब भी मेरे बॉयफ्रेंड हैं। मुझे लगता था कि तीन-चार महीने लोगों के बदलने के लिए काफी होते हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं सभी से पूछती थी कि क्या वह अभी मेरे बॉयफ्रेंड हैं या आगे बढ़ गए हैं। मुझे यह समझ नहीं आता था कि अगर राकेश मुझे छोड़कर आगे बढ़ गए तो मैं क्या करूंगी।"