
'लव एंड वॉर' को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब आएगा फिल्म का टीजर
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी रही फिल्म 'लव एंड वॉर' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की तिकड़ी नजर आएगी। यह तीनों कलाकारों के बीच पहला सहयोग है। अब 'लव एंड वॉर' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए जानें इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
रणबीर के प्रशंसकों को मिलेगा तोहफा
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'लव एंड वॉर' की पहली झलक जल्द सामने आने वाली है। भंसाली फिल्म का टीजर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म का टीजर रणबीर के 43वें जन्मदिन पर यानी 28 सितंबर, 2025 को रिलीज किया जाएगा। ऐसे में यह प्रशंसकों के लिए किसी उपहार से कम नहीं है। टीजर के साथ फिल्म की रिलीज तारीख का भी ऐलान किया जाएगा।
लव एंड वॉर
कब रिलीज होगी भंसाली की यह फिल्म
एक सूत्र ने कहा, "यह रणबीर के प्रशंसकों के लिए एक तोहफा होगा। कई विचारों पर चर्चा हो रही है। संभावना है कि या तो रणबीर की पहली झलक सामने आएगी या तीनों कलाकारों वाला एक टीजर दर्शकों के साथ साझा किया जाएगा।" भंसाली 2025 के अंत तक 'लव एंड वॉर' की शूटिंग पूरी करना चाहते हैं। मार्च 2026 तक इस फिल्म को रिलीज किया जा सकता है। यह फिल्म वॉर के बैकग्राउंड पर सेट एक लव स्टोरी है।