'लव इन वियतनाम' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए दर्शकों के बीच कब आएगी फिल्म
क्या है खबर?
भारत और वियतनाम के सहयोग से बन रही फिल्म 'लव इन वियतनाम' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह पहला मौका है, जब इन दोनों देश के मनोरंजन जगत ने एक फीचर फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर की जोड़ी नजर आएगी। वियतनाम की जानी-मानी अभिनेत्री खा नगन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। अब 'लव इन वियतनाम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
ट्रेलर
12 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
'लव इन वियतनाम' के ट्रेलर में शांतनु , अवनीत और नगन के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग वियतनाम में ही हुई है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान राहत शाह काजमी ने संभाली है। फिल्म में राज बब्बर, गुलशन ग्रोवर और फरीदा जलाल जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। 'लव इन वियतनाम' 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी कहानी किताब 'मैडोना इन ए फर कोट' पर आधारित है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Love, Heartbreak and Everything in between ❤️💔👫
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) August 25, 2025
Get ready to witness the twist of passion! When destiny rewrites rules✨ #LoveInVietnamTrailer Out Now
🔗 https://t.co/DViPNapZyk
In cinemas on 12th September
A #RelianceEntertainment Overseas Release. @ZeeStudios_… pic.twitter.com/DTbFSwKWvU