
कान्स फिल्म फेस्टिवल में जारी हुआ शांतनु माहेश्वरी-अवनीत कौर की फिल्म 'लव इन वियतनाम' का पोस्टर
क्या है खबर?
शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर की फिल्म 'लव इन वियतनाम' पिछले लंबे वक्त से चर्चा में है।
वियतनाम की अभिनेत्री खा नगन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। यह फिल्म भारत और वियतनाम के सहयोग से बनी है।
यह पहला मौका है, जब इन दोनों देश के मनोरंजन जगत ने एक फीचर फिल्म का निर्माण किया है।
अब इस बीच कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण में 'लव इन वियतनाम' का पहला पोस्टर जारी किया गया।
पोस्टर
राहत शाह काजमी ने किया है निर्देशन
'लव इन वियतनाम' का निर्देशन राहत शाह काजमी ने किया है। ओमंग कुमार, अभिषेक अंकुर, कैप्टन राहुल बाली, तारिक खान और जेबा साजिद इसके निर्माता हैं।
'लव इन वियतनाम' की कहानी किताब 'मैडोना इन ए फर कोट' पर आधारित है।
अवनीत ने पोस्टर साझा करते हुए, 'कान्स में 'लव इन वियतनाम' का लुक लॉन्च करते हुए गर्व महसूस हो रहा है।'
शांतनु ने लिखा, 'मैं कान्स में हमारी फिल्म 'लव इन वियतनाम' का फर्स्ट लुक जारी करते हुए रोमांचित हूं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
‘LOVE IN VIETNAM’ FIRST LOOK POSTERS UNVEILED AT CANNES… INDIA-VIETNAM COLLABORATION MARKS OMUNG KUMAR’S PRODUCTION DEBUT… Production houses from #India and #Vietnam join forces for the first time to produce a feature film.#FirstLook posters were unveiled at… pic.twitter.com/qFBnF0jPJU
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 23, 2024