फिल्म 'लियो' रिलीज के दिन ही हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे लोग
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता थलापति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लियो' अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में है। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशत यह फिल्म आज (19 अक्टूबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को समीक्षकों के अलावा दर्शकों की ओर से भी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे निर्माताओं को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, फिल्म 'लियो' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
हिंदी में भी रिलीज हुई है 'लियो'
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'लियो' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। 'लियो' मूल रूप से तमिल में बनी है, लेकिन इसे हिंदी समेत अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। टिकट खिड़की पर इस फिल्म का सामना 'फुकरे 3', 'जवान' और 'मिशन रानीगंज' से हो रहा है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
'लियो' एक एक्शन थ्रिलर है, जिसे लोकेश ने रत्ना कुमार और धीरज वैद्य के साथ मिलकर लिखा है। इसमें संजय दत्त, अर्जुन सरजा और तृषा अहम भी अहम भूमिकाओं में हैं। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद 'लियो' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बता दें, रिलीज से पहले 'लियो' को लेकर काफी विवाद हुआ था। फिल्म के ट्रेलर में विजय के एक अपशब्द वाले डायलॉग को लेकर खूब बवाल मचा था, जिसके लिए निर्देशक को माफी मांगनी पड़ी थी।