लक्ष्मण उतेकर और विक्की कौशल ने फिर मिलाया हाथ, सितंबर में शुरू होगी 'छावा' की शूटिंग
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल मौजूदा वक्त में अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। अब खबर है कि 'जरा हटके जरा बचके' की सफलता के बाद विक्की और लक्ष्मण ने एक बार फिर से हाथ मिलाया है। इस खबर की पुष्टि खुद निर्देशक ने की है। इसके साथ उन्होंने अपनी आगामी ऐतिहासिक परियोजना के बार में दिलचस्प जानकारी भी साझा की है।
विक्की को पसंद आ गई स्क्रिप्ट
लक्ष्मण ने मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की जिंदगी को पर्दे पर उतारने की जिम्मेदारी संभाली है। फिल्म का नाम 'छावा' रखा गया है। लक्ष्मण ने खुलासा किया कि 'छावा' में विक्की बेहद अलग भूमिका में नजर आएंगे। ईटाइम्स को उन्होंने बताया, "स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और विक्की को स्क्रिप्ट पसंद आ गई है। हमने फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। हम सितंबर में शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।"