
बॉक्स ऑफिस: 'जरा हटके जरा बचके' की टिकट खिड़की पर पकड़ मजबूत, जानिए गुरुवार की कमाई
क्या है खबर?
विक्की कौशल और सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
फिल्म को समीक्षकों की ओर से कुछ खास प्रतिक्रियाएं नहीं मिली, लेकिन दर्शकों द्वारा 'जरा हटके जरा बचके' को भरपूर प्यार मिल रहा है।
वीकेंड पर फिल्म ने शानदार कारोबार किया था, लेकिन सोमवार से इसकी कमाई में गिरावट जारी है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'जरा हटके जरा बचके' ने रिलीज के 7वें दिन (गुरुवार) 3.24 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
फिल्म की कमाई
40 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
अब 'जरा हटके जरा बचके' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 37.35 करोड़ रुपये हो गया है।
इसमें विक्की और सारा के अलावा शारिब हाशमी, सुष्मिता बनर्जी, नीरज सूद और इनामुलहक भी अहम भूमिकाओं में हैं।
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित 'जरा हटके जरा बचके' लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत में बनी है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान द्वारा किया गया है।
'जरा हटके जरा बचके' में विक्की, कपिल की भूमिका में हैं, वहीं सारा, सौम्या का किरदार निभा रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#ZaraHatkeZaraBachke closes Week 1 on an impressive note… Fri 5.49 cr, Sat 7.20 cr, Sun 9.90 cr, Mon 4.14 cr, Tue 3.87 cr, Wed 3.51 cr, Thu 3.24 cr. Total: ₹ 37.35 cr. #India biz. #Boxoffice
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 9, 2023
The Week 1 biz of this *mid-range film* has surpassed all expectations, proving yet… pic.twitter.com/uXa2r3ptzD