ये हैं OTT पर आए नए कोर्ट रूम कंटेंट, बांध लेगी वकीलों की जिरह
रोमांस से लेकर थ्रलर तक, इन दिनों OTT पर हर तरह के दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक वेब सीरीज मौजूद हैं। खासकर, कोर्ट रूम ड्रामा इन दिनों दर्शकों को बांधने में सफल है। बीते कुछ दिनों में कोर्ट रूम पर आधारित कई शो OTT पर आए, जिन्हें दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। अगर आप भी ऐसे ही रोचक कंटेंट की तलाश में हैं, तो आपको OTT पर आए हालिया कोर्ट रूम ड्रामा शो के बारे में बताते हैं।
सिर्फ एक बंदा काफी है
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' मई में ZEE5 पर आई थी। फिल्म कथित संत आसाराम द्वारा नाबालिग से रेप के मामले पर आधारित है। फिल्म में बाजपेयी ने वकील पूनम चंद सोलंकी का किरदार निभाया है, जिन्होंने आसाराम को सजा दिलाई थी। इस कोर्ट रूम ड्रामा को इतना पसंद किया गया कि लोगों की मांग पर OTT के बाद इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। बाजपेयी के जिरह के अंदाज ने हर किसी को बांध लिया।
स्कूप
'स्कूप' पत्रकार जिग्ना वोरा की किताब 'बिहाइंड बार्स इन बायकुला: माई डेज इन प्रिजन' पर आधारित है। इसमें पत्रकार डे की हत्या और वोरा की गिरफ्तारी की कहानी दिखाई गई है। इस मामले में छोटा राजन और वोरा सहित 11 अन्य लोगों पर आरोप लगा था। मई 2018 में राजन सहित 8 को इस मामले में दोषी ठहराया गया था और वोरा बरी हो गई थीं। हंसल मेहता की इस सीरीज में करिश्मा तन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई है।
ट्रायल बाई फायर
'ट्रायल बाई फायर' जनवरी में नेटफ्लिक्स पर आई थी। यह 1997 में हुए उपहार अग्निकांड पर आधारित है। यह एक कोर्ट रूम ड्रामा शो है जिसमें इस अग्निकांड के पीड़ितों के न्याय की लड़ाई दिखाई गई है। यह नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति की किताब 'ट्रायल बाई फायर: द ट्रैजिक टेल' पर आधारित है। नीलम और शेखर ने इस हादसे में अपने बच्चों को खो दिया था। रसूखदार आरोपियों के खिलाफ उन्होंने 24 साल तक न्याय की लड़ाई लड़ी थी।
ये शो भी किए गए पसंद
बात कोर्ट रूम ड्रामा शो की हो तो पंकज त्रिपाठी की 'क्रिमिनल जस्टिस' का जिक्र न करना बेइमानी है। डिज्नी+ हॉटस्टार पर इसके 3 सीजन मौजूद हैं और चौथे पर काम चल रहा है। सस्पेंस से भरपूर यह शो सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक है। अमेजन प्राइम वीडियो का शो 'गिल्टी माइंड्स' भी एक बेहतरीन कोर्ट रूम ड्रामा है। इसमें श्रिया पिलगांवकर और वरुण मित्रा मुख्य भूमिका में हैं।
द ट्रायल
काजोल ने कुछ समय पहले वेब सीरीज 'द ट्रायल: प्यार कानून धोखा' का ऐलान किया था। यह 14 जुलाई को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आने वाली है। सीरीज में काजोल एक वकील के किरदार में नजर आएंगी। 'द ट्रायल' अमेरिकी टीवी सीरीज 'द गुड वाइफ' का हिंदी रीमेक है। इसमें काजोल एक मजबूत किरदार निभाएंगी। वह एक पत्नी और मां की भूमिका में होंगी। पति के जेल जाने के बाद अपने परिवार के खातिर उसे कोर्टरूम में आना पड़ता है।