Page Loader
रणवीर अल्लाहबादिया फोन और घर बंद कर हुए गायब, समय रैना को मिली थोड़ी राहत
फोन बंद करके कहां गायब हो गए रणवीर अल्लाहबादिया?

रणवीर अल्लाहबादिया फोन और घर बंद कर हुए गायब, समय रैना को मिली थोड़ी राहत

Feb 15, 2025
05:37 pm

क्या है खबर?

अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अश्लील कमेंट के मामले में कॉमेडियन समय रैना मुश्किलों में फंसे हैं। हालांकि, अब उन्हें इस मामले में थोड़ी राहत मिली है। दरअसल, मुंबई पुलिस ने उन्हें उनका बयान दर्ज कराने के लिए 10 मार्च का समय दे दिया है। दूसरी ओर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया का फोन बंद आ रहा है। बीते दिन मुंबई पुलिस उनके घर पहुंची थी, लेकिन वहां ताला लटका हुआ मिला था।

जांच

घर पर ताला और फोन किया बंद

इस बीच मुंबई और असम पुलिस की टीमें विवादास्पद टिप्पणी की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को पॉडकास्टर रणवीर के घर पहुंची थीं। हालांकि, एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें वर्सोवा इलाके में उनका फ्लैट बंद मिला, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने देर रात रणवीर के वकील से संपर्क किया। पुलिस अब वकील के जरिए रणवीर से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि उन्होंने अपना फोन भी स्विच ऑफ किया हुआ है।

अनुरोध

समय के वकील ने मांगा था वक्त

इस मामले में समय के बयान भी दर्ज होने हैं। पुलिस ने उन्हें पेशी के लिए 10 मार्च तक का वक्त दिया है। दरअस, समय के वकील ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर उनसे समय मांगा है, क्योंकि उनका मुवक्किल अभी अमेरिका में है। वकील के अनुरोध के बाद पुलिस ने उन्हें 10 मार्च तक का समय दे दिया है। बढ़ता विवाद देख समय ने हाल ही में अपने शो के सारे एपिसोड यूट्यूब से डिलीट कर दिए।

ीरह

समय यूट्यूब से डिलीट कर चुके सारे वीडियो

समय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर बताया था कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियो हटा दिए हैं। समय ने बताया कि वह इस विवाद से परेशान हैं और उनका एकमात्र मकसद लोगों को हंसाना था और वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने इस संबंध में दर्ज मामले के सिलसिले में कम से कम 50 लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है।

विवाद

विवाद शुरू कहां से हुआ?

यह विवाद तब शुरू हुआ, जब 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक प्रतियोगी से उसके माता-पिता के संबंधों के बारे में एक आपत्तिजनक सवाल पूछा। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की। इसके बाद रणवीर या ने माफी भी मांगी, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। इस मामले में समय रैना, रणवीर अलाहाबादिया और शो के निर्माताओं के खिलाफ कई पुलिस शिकायतें और एफआईआर दर्ज की गई हैं।