'इंडियाज गॉट लेटेंट' के 18 एपिसोड की हो रही जांच, डिलीट हो सकते हैं विवादित शो
क्या है खबर?
जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से जुड़ा विवाद गहराता जा रहा है। महाराष्ट्र साइबर सेल इस मामले की जांच कर रहा है।
शो के हालिया एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद अलग-अलग राज्यों में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से जुड़े लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
इस मामले में अब समय की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दरअसल, महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूब को पत्र लिख संज्ञान लिया है।
कार्रवाई
दर्शकों के बयान भी होंगे दर्ज
'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी 18 एपिसोड की जांच की जा रही है। इन एपिसोड्स में जितने लोग जज के रूप में शामिल हुए थे और उनमें से जितने लोगों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
दर्शक के रूप में आए लोगों के बयान गवाह के तौर पर दर्ज किए जाएंगे। साइबर सेल ने यूट्यूब से शो के उन एपिसोड्स को डिलीट करने के लिए कहा, जिसमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
सवाल
यह सवाल पूछ फंसे रणवीर
रणवीर ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में एक प्रतियोगी से अमर्यादित सवाल पूछा था। उन्होंने कहा था, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे।"
रणवीर के इस सवाल पर लोग भड़के हुए हैं। हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर माफी भी मांग ली थी, लेकिन यह विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है।