रूही चतुर्वेदी ने बेटी का नाम रखा 'दुआ', लोगों ने कहा- दीपिका-रणवीर की नकल मत करो
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी शादी के 5 साल बाद मां बन चुकी हैं। उन्होंने 9 जनवरी, 2025 को बेटी को जन्म दिया था। 'कुंडली भाग्य' की अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर खुद इसकी जानकारी दी थी।
अब आखिरकार रूही ने अपनी बेटी की पहली झलक दिखा दी है। इसके साथ उन्होंने अपनी लाडली के नाम का खुलासा भी कर दिया है।
बता दें कि रूही ने अपनी बेटी का नाम 'दुआ' रखा है।
तुलना
दीपिका-रणवीर ने भी अपनी बेटी का नाम रखा दुआ
रूही और उनके पति शिवेन्द्र ओम सैनियोल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह दुआ का हाथ पकड़े दिखाई दिए। उन्होंने लिखा, 'दुआ रूही सैनियोल। यकीन करना मुश्किल है कि हमारा परिवार पूरा हो गया है।'
इसी के साथ सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है, लेकिन कुछ लोगों का मामना है कि रूही ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की नकल की है। दरअसल, दीपिका-रणवीर ने भी अपनी बेटी का नाम दुआ रखा है।
प्रतिक्रिया
लोग दे रहे अलग-अलग प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा, 'बेटी का नाम कॉपी मत करो।' एक अन्य ने लिखा, 'दीपिका पादुकोण को यह नाम बहुत पसंद है।'
काम के मोर्चे पर बात करें तो रूही ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2012 में आई फिल्म 'आलाप' के जरिए की थी।
इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'पगड़ी' (2016) में भी काम किया था। इसके बाद रूही ने टीवी का रुख किया और 2017 में प्रसारित हुआ टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में नजर आईं।