Page Loader
'कुंडली भाग्य' की अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी बनने वाली हैं मां, सोशल मीडिया के जरिए दी खुशखबरी 
'कुंडली भाग्य' की अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी बनने वाली हैं मां (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ruhiiiiiiiiii)

'कुंडली भाग्य' की अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी बनने वाली हैं मां, सोशल मीडिया के जरिए दी खुशखबरी 

Nov 11, 2024
02:09 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी मां बनने जा रही हैं। उन्होंने साल 2019 में अपने बॉयफ्रेंड शिवेंद्र ओम साईनियोल के साथ शादी रचाई थी। अब शादी के 5 साल दोनों माता-पिता बनने वाले हैं। रूही ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। वीडियो में रूही अपने पति शिवेंद्र के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ अभिनेत्री ने खूबसूरत नोट लिखा है, जिसे प्रशंसक पसंद कर रहे हैं।

वीडियो

श्रद्धा आर्या ने दी प्रतिक्रिया

रूही ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हमारा खूबसूरत परिवार बड़ा और सुंदर होता जा रहा है।' अभिनेत्री ने बताया कि वह अगले साल अपनी पहली संतान की दुनिया में स्वागत करने वाली हैं। रूही के इस वीडियो पर उनकी सह-कलाकार और अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने प्रतिक्रिया दी और लिखा, 'वाह, मुझे पहले से ही अंदाजा था... आज इंटरनेट पर सबसे अच्छी खबर... नए माता-पिता बनने वाले लोगों को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।'

रूही

इन शो और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं रूही 

काम के मोर्चे पर बात करें तो रूही ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2012 में आई फिल्म 'आलाप' के जरिए की थी। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'पगड़ी' (2016) में भी काम किया था। इसके बाद रूही ने टीवी का रुख किया और 2017 में प्रसारित हुआ टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में नजर आईं। अभिनेत्री ने टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में भी काम किया है। इसके अलावा रूही रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में भी नजर आ चुकी हैं।